/newsnation/media/media_files/2025/01/10/QZVmowURWc7HUSBYBDmE.jpg)
Bollywood Celebs Lookalike Tv Stars
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/85SDrdT5Trk4LYulhwdD.jpg)
विरुष्का मेहता और तमन्ना भाटिया
शो 'दिल दोस्ती डांस' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस और डांसर विरुष्का मेहता की शक्ल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से मिलती हैं. दोनों को अगर साथ में देख लिया जाए तो ये हूबहू एक जैसी ही लगेंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/yYjnRBSWxnQU56xz2fDK.jpg)
दीपशिखा नागपाल और परवीन बॉबी
कई टीवी सीरियल्स और बिग बॉस में नजर आ चुकी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल का चेहरा दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बॉबी से मिलता है. दोनों की फोटो को देख ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन की तस्वीर किसकी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/pLHzHmrswLNK3FTuR0ao.jpg)
जायेद खान और पराग चड्ढा
मॉडल और टीवी एक्टर पराग चड्ढा की शक्ल बॉलीवुड एक्टर संजय खान के बेटे और एक्टर जायेद खान से मिलती है. पराग चड्ढा ने टीवी सीरियल 'जमाई राजा' से डेब्यू किया था. वहीं, जायेद अब फिल्मों में बहुत कम नजर आते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/gaWpz5MlYnMWzHDKqyt2.jpg)
निकी अनेजा वालिया और माधुरी दीक्षित
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेसनिकी अनेजा वालिया को कई शोज में देखा जा चुका है. निकी देखने में हूबहू माधुरी दीक्षित की तरह लगती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/5xFVH2cnJpP6TatxsFVF.jpg)
एरिका फ्रनांडिस और इलियाना डिक्रूज
कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस एरिका फ्रनांडिस का चेहरा बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की तरह लगता है. दोनों का फिगर भी एक दम सेम टू सेम है
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/4RWLlYNCL4KJmHLYTOgt.jpg)
गौतम रोडे और फवाद खान
टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' से चर्चा में आए एक्टर गौतम रोडे का लुक पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान से बेहद मिलता है. फवाद ने खूबसूरत, कपूर एंड सन्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/2NipBZZsy1TyDE2dwdpL.jpg)
डिंपी गांगुली और शर्मिला टैगोर
राहुल का स्वयंवर और बिग बॉस से चर्चा में आई डिंपल गांगुली का लुक दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से मिलता है. दोनों का साइड फेस काफी मिलता है.