/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/59-dffegtr.jpg)
सर्दी में ऐसे लगे स्टाइलिश
सर्दियों में हाथ व पैरों का ख्याल रखने के लिए जूते और दस्ताने जरूर पहनें, इससे ठंड भी नहीं लगेगी और आपका व्यक्तित्व भी आकर्षक लगेगा। ये टिप्स अपनाकर आप भी सर्दियों में आकर्षक नजर आ सकती हैं :
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/24-2017-Fashion-Winter-Scarf-Women-Brand-Bandana-Tassels-Scarf-Foulard-Femme-Designer-Cotton-shawls-Scarves.jpg)
स्कार्फ
रंग-बिरंगे कई लेयर वाले स्कार्फ को लपेटकर आप सर्दियों में स्टाइलिश और आकर्षक नजर आ सकती हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/32-pink_sweet_winter_jacket.jpg)
लंबा जैकेट
शर्ट या ट्राउजर के ऊपर लंबा जैकेट पहनने से अच्छा लुक आता है। इसे साड़ी या लहंगा पर भी पहना जा सकता है। ट्रेल के साथ लांग जैकेट और अच्छे लगते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/34-d37cc599b9eeb890e3ae6f6106ecae0e--evening-shawls-winter-collection.jpg)
शॉल
सर्दियों में शॉल सदाबहार है। पारंपरिक कश्मीरी शॉल प्लेन सूट या साड़ी के ऊपर बेहद जंचता है और आप फैशनेबल भी नजर आ सकती हैं।
ट्वीड्स
सर्दियों में गर्माहट के लिए ट्वीड्स से बेहतर और कोई विकल्प नहीं। ये फैशन के मामले में भी बढ़िया है। इस कपड़े के स्कर्ट, जैकेट आदि सर्दियों में स्टाइलिश लगते हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/95-c2fa7932d3255a02b5647a8b4fb0d4d8--fall-jackets-cute-jackets.jpg)
स्टाइल स्टेटमेंट
आप सर्दियों में कई परतों वाले स्कॉर्फ या जैकेट पहनकर अपने बोरिंग स्टाइल स्टेटमेंट को रोचक बना सकती हैं और सबसे अलग नजर आ सकती हैं।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/17/38-ladies-fashion-winter-women-boots-flat-bottom.jpg)
बूट्स
सर्दियों में बिना हील के मखमल या चमड़े से बने घुटनों तक लंबे, कॉफ लेंथ और थाई लेंथ आदि जूते महिलाओं के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। इन जूतों को पहनकर आप ग्लैमरस लग सकती हैं।