New Update
/newsnation/media/media_files/fEGwODirMfmZyzDNYuFK.jpg)
/newsnation/media/media_files/URfgY4WGnn0mFeKspWOW.jpg)
1/5
मध्य प्रदेश की जीवन दायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी , जो पश्चिम की ओर बहती है. यह भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी है और हिंदू धर्म में सबसे पवित्र नदियों में से एक है.
/newsnation/media/media_files/4n5b0stowqcgeAftkjsd.jpg)
2/5
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के अलावा चंबल, ताप्ती, सोन, क्षिप्रा और सिंध जैसी बड़ी नदियां भी बहती हैं. साथ ही यहां छोटी बड़ी मिलाकर 200 से ज्यादा नदियां बहती हैं.
/newsnation/media/media_files/fWQtdlmCqgusbqcrqHdv.jpg)
3/5
मध्य प्रदेश से निकलने वाली कई नदियां दूसरे राज्यों में भी प्रवेश करती हैं. ताप्ती नदी मध्य प्रदेश से निकलकर महाराष्ट्र होते हुए गुजरात तक जाती है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/CVAt1ANIrDjVMZzL3Fgi.jpg)
4/5
मध्य प्रदेश से निकलने वाली माही नदी एकमात्र ऐसी नदी है, जो कर्क रेखा को पार करती है. 1312 किमी लंबी नर्मदा नदी अपने 1022 किमी का सफर मध्य प्रदेश में ही तय करती है.
/newsnation/media/media_files/Z3ozz0WTDzsTrDrDxXbM.jpg)
5/5