New Update
/newsnation/media/media_files/jpQjwtWWXk6ZB1sxErKC.jpg)
इन देशों के लोग जीते हैं सबसे लंबी उम्र तक (Social Media)
/newsnation/media/media_files/BuwW5zxnz5ODZDeIypW7.jpg)
1/5
सबसे ज्यादा आयु तक जीने वाले 4 देशों में सबसे पहला नाम यूरोपीय देश मोनाको का आता है. इसके कई कारण हैं. यहां कोई आदमी गरीब नहीं. हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति है. इस देश की गलियां बहुमंजिला इमारतों से भरी हुई हैं.
/newsnation/media/media_files/E6vaN8v3LnZjbM6qpYOb.jpg)
2/5
दूसरे नंबर पर हांगकांग आता है. यहां के लोगों की औसत आयु 85 साल है. यहां सुविधाएं काफी बेहतर हैं. शानदार अस्पताल और रोजगार के साधन पर्याप्त मात्रा में हैं, इसके कारण यहां के लोगों में तनाव नहीं है. और ज्यादातर लोग नेचुरल फूड खाते हैं.
/newsnation/media/media_files/fpyqYtsQTQqykWWa4wSc.jpg)
3/5
तीसरे नंबर पर मकाऊ आता है, जहां औसत उम्र 84 साल है. यहां मेडिकल फैसिलिटी दुनिया में सबसे बेहतर मानी जाती है. 18 साल से कम उम्र के लोगों को हर तरह का मुफ्त टीकाकरण और हर तरह की जांच की जाती है
Advertisment
/newsnation/media/media_files/fGUKROB3ejPBtg7ren1X.jpg)
4/5
चौथे नंबर पर जापान आता है. यहां लोगों की औसत उम्र 83 साल है. इसकी खास वजह है. यहां के लोग ताजी सब्जियां खाते हैं. ढेर सारी मछली और समुद्री भोजन करते हैं. इनमें कोलेस्ट्रॉल कम और फैट की मात्रा ज्यादा होती है. जापानी लोग नियमित व्यायाम भी करते हैं.
/newsnation/media/media_files/tXs7eAs9ov3mvhjOPzKm.jpg)
5/5
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us