क्या है पॉपकॉर्न ब्रेन, कहीं आप भी तो नहीं जूझ रहे इस बीमारी से, जानें
आजकल एक नई बीमारी चल रही है. जिसका नाम पॉपकॉर्न ब्रेन है. दरअसल पॉपकॉर्न ब्रेन एक अलग तरह की मानसिक स्थिति है. जिससे दिमाग में एक के बाद एक विचार आते है. इसमें हमारा दिमाग एक जगह पर टिक नहीं पाता है. हमारा दिमाग एक जगह पर ध्यान नहीं लगा पाता है. अगर आप टीवी देख रहे है. या फिर आप मोबाइल पर रिल्स देख रहे है. तो आप एक चैनल या फिर एक रिल्स पर फोकस नहीं कर पाते है. तो आप पॉपकॉर्न सिंड्रोम जैसी बीमारी का शिकार हो रहे है.