News Nation Logo

सैंडविच पर तो बहुत लगा ली, अब है बालों की बारी

मेयोनीज (moisture) से भरपूर होती है. ये स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. स्प्लिट एंड (split end) की प्रॉब्लम दूर करने के लिए मेयोनीज का मास्क बेस्ट रहता है. ये बालों को नरिशमेंट (nourishment) यानी कि न्यूट्रिशन (nutrition) देने के साथ ही उन्हें थिक भी बनाती है. फ्रिजी हेयर्स (freezy hairs) से छुटकारा पाने के लिए मेयोनीज मास्क सबसे बेस्ट मास्क होता है.

News Nation Bureau | Updated : 22 September 2021, 02:29:53 PM
Mayonnaise

News Nation

1

मेयोनीज (moisture) से भरपूर होती है. ये स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. स्प्लिट एंड (split end) की प्रॉब्लम दूर करने के लिए मेयोनीज का मास्क बेस्ट रहता है. ये बालों को नरिशमेंट (nourishment) यानी कि न्यूट्रिशन (nutrition) देने के साथ ही उन्हें थिक भी बनाती है. फ्रिजी हेयर्स (freezy hairs) से छुटकारा पाने के लिए मेयोनीज मास्क सबसे बेस्ट मास्क होता है. 

dry hairs

News Nation

2

ऐसे तो बालों के लिए बहुत से जतन किए जाते हैं. जैसे कि कॉकॉनट ऑयल (coconut oil), ऑलिव ऑयल (olive oil) वगैराह वगैराह. लेकिन, ये सभी यूज सिर्फ शैंपू से पहले करते हैं क्योंकि ऑयलिंग (oiling) करना सबको पसंद नहीं होता. आज आपको बाल बढ़ाने का एक ऐसा तरीका बताते हैं जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे लेकिन इसके फायदे सुनकर खुश भी हो जाएंगे. वो अजब-गजब उपाय  मेयोनीज (mayonnise) है.

Mayonnaise

News Nation

3

मेयोनीज नमी (moisture) से भरपूर होती है. ये स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. स्प्लिट एंड (split end) की प्रॉब्लम दूर करने के लिए मेयोनीज का मास्क बेस्ट रहता है. ये बालों को नरिशमेंट (nourishment) यानी कि न्यूट्रिशन (nutrition) देने के साथ ही उन्हें थिकनेस भी बनाती है. फ्रिजी हेयर्स (freezy hairs) से छुटकारा पाने के लिए मेयोनीज मास्क भी  बेस्ट मास्क होता है. 

dry hairs

News Nation

4

अब ड्राई बालों से तो हर कोई दुखी है. सबको चाहिए सिल्की एंड सॉफ्ट हेयर्स. तो लीजिए इसका भी तोड़ है.

mayonnaise

News Nation

5

मेयोनीज मे अमीनो एसिड (amino acid) और फैटी एसिड (fatty acid) की अच्छी खासी क्वांटिटी होती है. जो बालों को हाइड्रेट करने में मदद करती है. 

hairs

News Nation

6

ये बालों को हेल्दी करके तेजी से उनकी ग्रोथ करने में मदद करती है. साथ ही ये एक बेहतरीन कंडीशनर (conditioner) की तरह भी काम करती है.

hairs

News Nation

7

मेयोनीज ना सिर्फ बालों को सिल्की एंड सॉफ्ट बनाती है. बल्कि ड्राई हेयर्स और उसमें मॉइस्चर (moisture) की कमी होने के कारण डैंड्रफ (dandruff) की प्रॉब्लम हो जाती है.

mayonnaise

News Nation

8

इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए मेयोनीज का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करती है जिससे डैंड्रफ की परेशानी से निजात भी दिलाती है.

mayonnaise

News Nation

9

मेयोनीज में अंडा, सिरका, तेल वगैराह होता है. ये सभी चीजें बालों को हाइड्रेट (hydrate) करने में मदद करती हैं. ये सिर के स्कैल्प (scalp) को न्यूट्रिशन (nutrition) देकर बालों को हेल्दी बनाने में मदद करती है.

Mayonnaise

News Nation

10

अब जरा इसका मास्क बनाने का तरीका भी देख लें. तो इसके हेयर मास्क को सिर पर अप्लाई करने से पहले बालों और सिर को अच्छे से गीला करें. फिर इसे बालों में कंडीशनर की तरह लगाएं और 5 मिनट तक बालों को इससे मसाज दें.

Mayonnaise

News Nation

11

इसके बाद बालों में कॉम्ब इस्तेमाल करें. मेयोनीज को बालों में कुछ देर मतलब 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद करें अच्छे से शैंपू. बस, इस तरीके को हफ्ते में कम से कम दो बार ट्राई करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.