/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/943-arti.jpg)
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस (TV Actress), बिग बॉस (Bigg Boss) फेम आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरो से आग लगाती रहती है. आरती ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपने हॉट लुक्स के लिए भी जानी जाती है. हाल ही में आरती ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/987-1196122332585936319512091040746332966141072n-1.jpg)
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस, बिग बॉस फेम आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/359-19883843614070141829940437289976185070757596n.jpg)
आरती सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगाती रहती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/293-2055707415349977009096862746415554074683220n.jpg)
आरती बहुत से टीवी सीरिअल्स में काम कर चुकी है. जिसमें फैंस द्वारा उनकी अदाकारी को बहुत पसंद किया गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/536-2118116164096941904404346231660570916598552n.jpg)
आरती इस फोटोशूट में बेहद ही सिजलिंग और गॉर्जियस लग रही है. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. जिसके जरिए वो फैंस का दिल लूट रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/214-2194133775233685924171073793682932918959093n.jpg)
इसमें कोई शक नहीं है कि आरती इन तस्वीरों में कहर बरपा रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/151-2224319081457069676757801106140433965319170n.jpg)
इसमें कोई दोराय नहीं कि अदाकारा की तस्वीरें पोस्ट होते ही फैंसधड़ाधड़ उन्हें वायरल करना शुरू कर देते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/707-2055707415349977009096862746415554074683220n.jpg)
आरती इससे पहले भी बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं. जो उन्होंने बेड रूम में करवाया था. तस्वीरों में वे व्हाइट कलर की शॉट ड्रेस में नजर आ रहीं है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/737-233064317864463037531565388533589577210859n.jpg)
आरती छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस है. फैंस भी आरती से जुड़ी खबरों को लेकर बहुत फॉलो करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/562-2266249654132305905221632412589898745890398n.jpg)
आरती ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में टीवी शो 'मायका' से की थी. उसके बाद उन्हें बहुत से सीरियल्स में देखा गया जैसे गृहस्थी, थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, उतरन, वारिस में दिखाई दीं थी. जिसके बाद वे आखिरी बार बिग बॉस 13 में नजर आईं थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us