Skin Hydrate
सबसे पहले तो आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें. जो कि बहुत ही जरूरी है. आप कोई भी फेस मास्क ट्राई करने से पहले चेहरे का साफ पानी से धो लें. वहीं फेस पैक को हटाते टाइम हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें.
Banana Face Mask
आप केले और शहद का फेस मास्क ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आपको केले को कद्दूकस करके. उसमें शहद मिलाना है. फिर इसे फेस पर लगाएं.
Orange Face Mask
आप संतरे और दही का पैक भी लगा सकते हैं. इसके लिए आप संतरे के रस में दही मिलाकर इसे गर्दन और चेहरे पर लगाएं.
Avocado Face Mask
एवोकाडो और शहद का पैक मानसून में बहुत ही फायदेमंद होता है. आप एवोकाडो को मैश करके इसमें शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं.
Papaya Face Mask
इसके अलावा आप पपीता और दही का पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको पपीता को मैस करना है. उसके बाद उसमें दही मिलाकर 15 मिनट के लिए फेस पर रख दें.