करण जोहर
आप करण जोहर की ये ट्रेडिशनल ड्रेस भई ट्राई कर सकते हैं. इसमें करण जोहर ने लाइट कलर का कुर्ता पहना है. इसके साथ करण ने चुड़ीदार पहनी है. इसके साथ ही करण यैलो कलर की जैकेट कैरी की है. आप चाहे तो जैकेट कैरी नहीं कर सकते हैं.
कॉटन कुर्ता
आप गर्मी में कॉटन के कूर्ते के साथ चुड़ीदार या फिर पैंट्स भी ट्राई कर सकते हैं. यह आपको काफी अच्छा लुक देगा.
प्लेन कुर्ता
इसके अलावा आप प्लेन या फिर इम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते भी ट्राई कर सकते हैं. उसके साथ अगर आप जोधपुरी पैंट्स और कोल्हापुरी चप्पल पहनेंगे तो आपका लुक काफी देशी लगेगा.
विक्की कौशल
आप विक्की कौशल का ये कुर्ता पायजामा ऑफिस भी पहन के जा सकते है. यह काफी सिंपल और एलीगेंट लुक लगेगा. अगर आप चाहे तो इसके साथ ये दुपट्टा भी ट्राई कर सकते हैं.