News Nation
इस बार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) 10 सितंबर को शुरू हो रही है. बाकी त्योहारों की तरह इस मौके पर भी अगर आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताई जाने वाली कुछ स्टाइलिश और अमेजिंग एथनिक वियर (Ethnic Wear) से रिलेटेड फैशन टिप्स (Fashion tips) को अपना सकती हैं, जो इस महोत्सव में आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने में आपकी मदद करेंगी.
News Nation
इस बार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को शुरू हो रही है. 10 दिनों तक चलने वाला ये महोत्सव 19 सितंबर को अनंत चौदस तक चलेगा. इस दौरान भक्त धूमधाम से गणपति बाप्पा की प्रतिमा लाकर घर में स्थापित करते हैं.
News Nation
बाकी त्योहारों की तरह इस मौके पर भी अगर आप सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो बॉलिवुड के सितारों से फैशन आइडिया लेकर अपनी खुद की ड्रेस तैयार कर सकती हैं.
News Nation
इसमें आप अपनी पसंद नपसंद के हिसाब से फैब्रिक, कलर, सीक्वेंस आदि में फेरबदल कर सकती हैं. इस मौके पर आप एथनिक वियर को प्रायोरिटी देकर खुद और और भी खुबसूरत अंदाज में निखार सकती हैं.
News Nation
अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में आउट्डैटिड फील करती हैं तो उसमें थोड़ा से इंटरेस्टिंग चंजेस करके अपने एथनिक वियर को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकती हैं.
News Nation
तो चलिए आपको कुछ स्टाइलिश और अमेजिंग एथनिक वियर से रिलेटेड फैशन टिप्स दिए देते हैं.
News Nation
एवरग्रीन साड़ी
कोई भी त्यौहार हो साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. एलिगेंट और सिंपल होने के साथ ही ये आपको कंप्लीट लुक देती है. मैटीरियल और कलर आप अपनी च्वॉइस से चुन सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि मैटीरियल लाइट हो तो ज्यूलरी हैवी रखें और भारी हो तो हल्की. आप अपना लुक गजरे के साथ पूरा कर सकती हैं.
News Nation
शॉर्ट कुर्ती और सलवार
शॉर्ट कुर्ती और सलवार आजकल फिर से फैशन में है. गोल्डन कलर या जरी वर्क के साथ इसके लुक को और हैवी किया जा सकता है. इसे खास बनाने के लिए गोल्डन कलर का ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर डार्क कलर चुनेंगी तो फेस्टिवल लुक और बढ़ेगा.
News Nation
चिकनकारी आउटफिट
अगर आपका मिज़ाज़ लाइट और फैंसी कपड़े पहनने का है तो आपके लिए चिकनकारी डिजाइन के कपड़े बेस्ट हैं. चिकनकारी कढ़ाई में बेहतरीन कुर्ते और सूट बाज़ार में मौजूद हैं आप अपने मिजाज़ के मुताबिक रंग और डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं.
News Nation
शरारा सूट
शरारा सूट आजकल गर्ल्स की खास पसंद में शामिल है. आप गणेश चतुर्थी पर शरारा सूट पहनकर खुद को बेस्ट लुक दे सकती हैं. इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है जिसे आप पार्टी या गेट टू गेदर में ही नहीं, बल्कि फेस्टिवल में भी साड़ी या लहंगे की जगह पहन सकती हैं. यह एथनिक वियर देखने में जितने ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी हैं और इसलिए इन्हें लंबे समय तक आसानी से कैरी किया जा सकता है.
News Nation
अनारकली कुर्ता
अनारकली कुर्ता त्योहार पर खुबसूरत दिखने के लिए बेस्ट है. यह कुर्ता पतली लड़कियों को तो बेस्ट लुक देता ही है, साथ ही ओवर वेट लड़कियों पर भी खूबसूरत दिखता है. अगर आपका वेट ज्यादा है तो आपके लिए भी यह कुर्ता बेस्ट है. भारी वज़न के लोग अनारकली कुर्ता खरीदते समय ध्यान दें कि कुर्ते का थोड़ा कम घेर हो.
News Nation
लहंगा-चोली
लहंगा चोली का कांबिनेशन भी हमेशा एवरग्रीन रहता है. बस मौके के हिसाब से कोशिश करें कि फैब्रिक और कलर हल्का हो. छोटे प्रिंट के साथ शिफॉन फ्रैब्रिक चुनें और पेस्टल कलर्स को प्रिफरेंस दें. इसके साथ ही, आप दुपट्टे को कई तरह से कैरी करके स्टाइलिश दिख सकती हैं.