करीना कपूर
आप करीना कपूर का ये लाल सूट ट्राई कर सकती हैं. जिसकी पेंट में गोल्डन पट्टी बनी हुई है.इसके साथ ही उन्होंने बालो का बन बनाया हुआ है. करीना ने लंबे ईयररिंग्स पहने हुए है. साथ ही उन्होंने गोल्डन वर्क वाली जूती पहनी हुई है.
कंगना रनौत
आप कंगना का ये व्हाइट अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती है. इसके साथ कंगना ने ऑक्साइड ज्वेलरी पहनी है. वहीं कंगना ने न्यूड मेकअप किया है और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया है.
करिश्मा कपूर
आप करिश्मा कपूर का ये सिंपल गुलाबी सूट ट्राई कर सकती है. लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग लिप शेड, मिररवर्क जूतियां और बिंदी लगाई.
माधुरी दीक्षित
आप माधुरी दीक्षित का ये ऑर्गेना कुर्ता ट्राई कर सकती हैं. वैसे भी आजकल ऑर्गेना सूट साड़ी काफी ट्रेंड में है. इस कुर्ते में हाथ से कढ़ाई का काम हुआ है. माधुरी ने इसे आइवरी धोती सलवार और आइवरी गोल्डन जरी डोरी वर्क, स्कैलप्ड ऑर्गेना दुपट्टे के साथ कैरी किया है. इसके साथ माधुरी ने ओपन हेयर किया है और लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बिंदी लगाई है.