New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/955-pearl-earring.jpg)
पर्ल इयररिंग्स
आप पर्ल इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं. आप इन्हें जींस-टॉप,सूट या फिर कुर्ती के साथ ट्राई कर सकती हैं. पर्ल इयररिंग्स में आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी. इसके साथ ही इसमें कलर भी काफी मौजूद होते है. जिन्हें आप अपनी ड्रेस और फेस के हिसाब से पहन सकती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/951-jhumke-earring.jpg)
झुमके
वहीं आप देसी लुक के लिए झुमके का तड़का लगाएं. झुमके जींस, कुर्ती हर चीज पर बेस्ट लगते हैं. आप ऑक्सिडाइज्ड झुमके पहन सकती हैं. झुमके में कई तरह के डिजाइन आते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/356-hup-earring.jpg)
स्टड इयररिंग्स
आप स्टड इयररिंग्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. चाहें तो मेटल या फिर ऑक्सीडाइज्ड स्टड इयररिंग्स भी खरीद सकते हैं. ये हर तरह के आउटफिट के साथ जचते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/125-hup-earring-1.jpg)
हूप इयररिंग्स
इसके अलावा आप हूप इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती है. आजकल हूप इयररिंग्स काफी ट्रेंड में है. इसमें सिंग्ल, डबल और ट्रिपल हूप होते है. इन इयररिंग्स में गोल्डन कलर काफी ख्रेज में है.