सावन में ट्राई करें अंबानी बहु-बेटियों के ये हेयरस्टाइल, जो देंगे आपको ट्रेंडिग लुक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सारे फंक्शन हो गए है. वहीं हर फंक्शन में नई बहु के अलावा घर की हर महिला एक से एक नए लुक में दिखी. अंबानी परिवार की हर महिला ने ना सिर्फ ट्रेंडिग लहंगे और साड़ी पहनी बल्कि ट्रेंडिग हेयरस्टाइल भी बनाई. जिसकी हर लड़की दीवानी हो गई है. वो चाहे नीता अंबानी हो चाहे राधिका हो ईशा हो या फिर श्लोका हो हर किसी का लुक देखने लायक था.