/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/839-tulsi-5.jpg)
नीता अंबानी
आप नीता अंबानी का ये हेयरस्टाइल काफी सुंदर है. वैसे तो साड़ी के साथ औरते जुड़ा ही बनाती थी. लेकिन नीता का ये हेयरस्टाइल साड़ी पर खूब जच रहा है. इसमें नीता ने फ्रेंच ब्रेड में घुमा कर गजरा लगाया है. जो कि हर ड्रेस के साथ जचेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/892-tulsi-6.jpg)
ईशा अंबानी
इसके अलावा ईशा का ये जदाई वाला हेयरस्टाइल काफी अच्छा था. यह जदाई तमिलनाडु का आभूषण है. जिसे बालों में लगाया जाता है. ईशा ने बालों में जदाई के साथ मोगरे का गजरा लगाया हुआ है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/926-tulsi-7.jpg)
राधिका
राधिका का ये हेयरस्टाइल जितना सुंदर है. उतना ही सिंपल है. राधिका के इस हेयरस्टाइल में उसने कानों के साइड बालों को फोल्ड करके ब्रेड बनाई हुई है. फिर पीछे मैसी बन बना रखा है. जिस पर सफेद फूल चार चांद लगा रहे है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/750-tulsi-8.jpg)
शलोका
शलोका ने अपने लहंगे के साथ साउथ इंडियन स्टाइल से बालों में गजरा लगा रखा है. श्लोका ने फ्रेंच ब्रेड बनाकर गजरे को डबल फोल्ड किया हुआ है. जो कि बहुत ही प्यारा हेयरस्टाइल है.