News Nation
सुबह उठना लगता है मुश्किल
सुबह उठने के फायदे तो सभी बताते हैं लेेकिन अक्सर लोगों को सुबह उठना मुश्किल लगता है.
News Nation
कोशिश रहती है असफल
कुछ लोग जल्दी उठने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन तमाम कोेशिश नाकाम रहती है.
News Nation
अपनाएं ट्रिक्स
कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिन्हें अपनाकर सुबह समय से उठना आसान हो जाएगा.
News Nation
समय से सोएं
जल्दी उठने के लिए सबसे जरूरी है समय से सोना.
News Nation
जल्दी डिनर
रात में सोने से दो घंटे पहले डिनर कर लें. इससे जल्दी उठना आसान हो जाएगा.
News Nation
योग और ध्यान
नियमित आसन, प्राणायाम और ध्यान करने से नींद कम आती है.
News Nation
चाय-काफी से दूर
जो लोग रात में जगने के लिए चाय-कॉफी पीते हैं, उन्हें सुबह उठने में दिक्कत होती है. रात में इनसे बचें.
News Nation
करें संकल्प
सोने से पहले मन में पांच बार संकल्प करें कि मुझे जल्दी उठना है.
News Nation
मॉर्निंग वॉक
सुबह टहलने यानी मॉर्निंग वॉक की आदत डालें. इससे जल्दी नींद खुला करेगी.
News Nation
दोबारा न सोएं
कई बार सुबह उठकर लोग सोचते हैं कि पांच मिनट और सो लें. इस आदत से बचें.