New Update
/newsnation/media/media_files/VsqBA75kiRNpIIJNTnz7.jpg)
Famous Dam Of UP (Social media)
/newsnation/media/media_files/hW37qYr0uVO5bdamI3oe.jpg)
1/5
यूपी के झांसी का सुकवा-डुकवा बांध देश के सबसे पुराने बांधों में से एक है. इस बांध को विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया है. सैकड़ों वर्ष पुराने इस बांध की खूबसूरती बारिश के दिनों में बेहद आकर्षक हो जाती है.
/newsnation/media/media_files/gqSWt11tYcwc5SJMu1WW.jpg)
2/5
झांसी के भोजपुर क्षेत्र में बेतवा नदी पर बना यह बांध काफी फेमस है. इस बांध के पानी का उपयोग पारीछा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है. बारिश के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
/newsnation/media/media_files/sBGSc5dJHbjnJ3HSYx3z.png)
3/5
झांसी शहर से लगभग 15 KM की दूरी पर स्थित गढ़मऊ झील युवाओं का सबसे पसंदीदा जगहों में एक है. यहां आसपास के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में यहां घूमने आते हैं. बारिश के दिनों में यह झील पानी से भर जाने से इसकी खूबसूरती काफी बढ़ जाती है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/67FTuoyq5nbiTV2Jwy6e.jpg)
4/5
यूपी के झांसी पर्यटन स्थल और महोबा की सीमा पर स्थित लहचूरा बांध लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. धसान नदी पर निर्मित, यह बांग्लादेश में कई समुद्र तटों का स्रोत है. आप यहां अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आ सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/rh9KvpTizTcEabk9iz7X.jpg)
5/5
झांसी का पहुज बांध काफी फेमस जगह है. बारिश के मौसम में जब इसके गेट खोले जाते हैं, तो यह बिल्कुल एक झरने की तरह दिखाई देता है. जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते है. यहां लोग बारिश के मौसम में प्री वेडिंग शूट भी करवाने आते हैं.
Best Tourist Places
Best Tourist Place
best tourist place in monsoon
best tourist places for monsoon
best tourist place in india