/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/375-nepal.jpeg)
नेपाल
नेपाल घूमने के लिए आप सड़क, ट्रेन या फिर हवाई मार्ग में से किसी से भी जा सकते हैं. यहां दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है जो पर्यटकों के मन को मोह लेता है. नेपाल घूमने के लिए आपको भारतीय नागरिकता का सबूत पेश करना ही पर्याप्त रहता है. यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए दुनियाभर से बड़ी संख्या में पर्यटकों विजिट करते हैं
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/976-thailand.jpeg)
थाईलैंड
भारतीयों को थाईलैंड की ट्रिप के लिए वीजा लेने की जरूरत नहीं होती है. यहां वीजा ऑन अराइवल के तहत आप 15 दिनों तक यहां की खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. थाईलैंड कम खर्च में ट्रैवल करने के हिसाब से बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/991-indonesia.jpeg)
इंडोनेशिया
अगर आप भी प्रकृति के खूबसूरत नजारों का दीदार करने चाहते हैं, तो इंडोनेशिया की यात्रा एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. यहां आप बजट में गहरे समुद्र से लेकर पहाड़ों की खूबसूरती का भी मजा ले सकते हैं. वीजा ऑन अराइवल के अनुसार आप यहां 30 दिनों तक रुक सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/188-maldiv.jpeg)
मालदीव
एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए मालदीव घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है. यहां शादी से बाद आप हनीमून का प्लान या फैमिली के साथ आ सकते हैं. यहां पर भी घूमने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/220-fizi.jpeg)
फिजी
अगर आप हसीन देश की सैर करना चाहते हैं, तो आप फिजी घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह जगह दुनियाभर के यात्री काफी पसंद करते हैं. यहां घूमने के लिए आपके पास एक वैध पासपोर्ट होना चाहिए और वीजा ऑन अराइवल के तहत आप यहां 4 महीने तक रुक सकते हैं.