तिरुपति बालाजी के अलावा ये मंदिर भी है अपने प्रशाद के लिए फेमस, जानें
भारत दुनियाभर में अपनी आस्था और यहां मौजूद धार्मिक स्थलों के लिए मशहूर हैं. आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी का मंदिर इन्हीं में से एक है, जो दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है. हाल ही में यह मंदिर अपने प्रसाद को लेकर विवादों में घिरा हुआ है.
स्वर्ण मंदिर में मिलने वाला प्रसाद काफी जगह प्रसिद्ध है.यहां मिलने वाले लंगर प्रसाद का अपना अलग महत्व है.
2/5
सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
सिद्धिविनायक मंदिर भक्तों में काफी ज्यादा फेमस है. प्रसाद के रूप में यहां मिलने वाला मोदक भक्तों के बीच काफी मशहूर है.
3/5
श्री वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू
मां वैष्णो देवी का मंदिर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.यहां मिलने वाले प्रसाद में मुरमुरे, चीनी के सफेद गोले या चिरौंजी, सुख सेब और नारियल आदि शामिल होते हैं.
Advertisment
4/5
शिर्डी साईं बाबा मंदिर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के शिर्डी में मौजूद साईंबाबा का यह मंदिर देश-विदेश में काफी मशहूर है. यहां प्रसाद के तौर पर उदी का प्रसाद दिया जाता है.
5/5
जगन्नाथ मंदिर, ओडिशा
जगन्नाथ मंदिर काफी वजहों से मशहूर है. इन्हीं वजहों में से एक यहां मिलने वाला महाप्रसाद भी है, जिसमें खिचड़ी, दाल, सब्जियों और मिठाईयां शामिल होते हैं.