New Update
1/5
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि नेवला को सांप का बड़ा दुश्मन माना जाता है. नेवला कोबरा सांप से सिर्फ लड़ता नही इसे मारकर खा भी जाता है.
2/5
बिज्जू एक निडर शिकारी है. यह कोबरा से लड़ने अक्षम होते हैं, लेकिन फिर भी वे कोबरा का शिकार करते हैं. यह भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिणपश्चिमी एशिया और अफ़्रीका में पाए जाते हैं.
3/5
ईगल को सबसे शक्तिशाली शिकारी पक्षी माना जाता है. आपको बता दें कि बाज अपने शिकार को आसमान में ज़मीन पर देखते हैं. बाज़ कोबरा जैसे सांपों का शिकार करते हैं.
4/5
आपको बता दें, शिकारी पक्षियां चील और उल्लू अपने सटीक समय से सांप का शिकार करते हैं. ये पक्षियां सांप को इतना जल्दी मार देते हैं कि सांप को मारने का मौक ही नहीं मिलता है.
5/5
मगरमच्छ अपने आकार और ताकत का इस्तेमाल करके ये कोबरा जैसे खतरनाक साप का भी शिकार कर देते हैं और उन्हें खा जाते हैं.
Advertisment