Summer Fashion Tips: ऑफिस में चाहिए स्टाइलिश लुक तो फॉलो करें ये टिप्स
Fashion Tips In Hindi: गर्मियों का मौसम बस शुरु होने ही वाला है. ऐसे में दिमाग में ये आता हैं कि ऑफिस में क्या पहनें और क्या नहीं ताकि आप कंफर्टेबल भी हो और आपका लुक भी स्टाइलिश दिखें.
आपको गर्मी के दिनों में केवल कॉटन, लीनेंन, खादी फैब्रिक ही चुनना है, ये पहनने में आरामदायक होते हैं और गर्मी में आने वाले पसीने को सोक लेते हैं.
2/5
इंडियन वियर
अगर आप गर्मी के दिनों में ऑफिस लुक के लिए कुछ इंडियन वियर लेना चाहती हैं तो पेस्टल रंग के सूट्स लें. हैंडलूम प्रिंट गर्मी के दिनों में एक फॉर्मल लुक देता है और आपको बोरिंग दिखने से भी बचाता है.
3/5
बेस्ट फिटिंग
ऑफिस में पहनने वाले कपड़े न ज्यादा लूज और न ज्यादा टाइट हों. गलत फिटिंग के कपड़े पहनने पर आप असहज फील करेंगे. इसलिए आप वाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पेयर कर सकते हैं या वाइट शर्ट के साथ क्लूटोज भी पेयर कर सकते हैं.
Advertisment
4/5
कॉटन शूज या बैली
अच्छे कपड़ों के साथ गर्मी के दिनों में आरामदायक शूज या चप्पल पहनना भी जरूरी है. आप जींस पहनती हैं तो उस पर कॉटन के शूज या बेली शूज पहन सकती हैं पर धूप को ध्यान में रखते हुए स्किनी सॉक्स पहनना न भूलें.
5/5
बिजनेस वूमेन
अगर आप बिजनेस वूमेन हैं तो आपको आए दिन मीटिंग अटेंड करनी पड़ती होगी और ज्यादातर कॉर्पोरेट हाउस अब फॉर्मल ड्रेस कोड फॉलो कर सकते हैं, तो आप अपने लिए समर ब्लेजर खरीद सकती हैं, ये दिखने में फॉर्मल और पहनने में कंफर्टेबल होते हैं.