/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/955-ways-to-increase-stamina.jpg)
News Nation
अधिकतर लोग जिम में हैवी मसल्स बनाने और बॉडी पाने की चाहत रखते हैं. लेकिन इस दौरान वे अपना स्टैमिना को बढ़ाने की कोशिश नहीं करते. उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि फिटनेस पाने और अपने गोल को अचीव करने के लिए स्टैमिना (Stamina) जरूरी होता है. ऐसे में आज हम आपको 5 बेहद ही आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपना स्टैमिना बढ़ा सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/298-methodetimesprodwebbin9c6c14ee-f667-11e9-aa63-3974183a04b4.jpg)
News Nation
अगर आप जल्दी जल्दी थक जाते हैं तो इसका मतलब आपका स्टैमिना वीक है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/130-3869.jpg)
News Nation
स्टैमिना वो एनर्जी है, जो आपको फिजिकली और मेंटली काम करने में एफर्ट करवाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/727-1411166006-need-stamina-mindset-pro-athlete.jpg)
News Nation
कोई एक्टिविटी या वर्कआउट करते वक्त आप अक्सर डिस्कंफर्ट जोन से गुजरते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/197-boost-your-stamina-feat-1.jpg)
News Nation
स्टैमिना आपको उस टाइम होने वाली बेचैनी से बचाता है.
News Nation
ऐसे में स्टैमिना बेहद जरूरी है और इसे इन 5 आसान तरीकों से बढ़ाया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/874-cardiovascular-traning.jpg)
News Nation
स्टैमिना बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका एक्सरसाइज है.
एनर्जी कम होने पर वर्कआउट का मन नहीं करता, यह बात सही है. लेकिन यह भी सही है कि एक्सरसाइज / वर्कआउट करके स्टैमिना बढ़ाया जा सकता है. कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों को कोई भी काम करने से थकान होती है वह अगर 6 हफ्ते तक एक्सरसाइज करें तो उनका स्टैमिना बहुत तेजी से बूस्ट होगा. सिर्फ यही नहीं बल्कि, वर्क एबिलिटी (work ability) और नींद की क्वालिटी (sleep quality) में भी सुधार होगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/661-surya-namaskar.jpeg)
News Nation
योगासन
आप जिम जाते हों या नहीं, लेकिन शरीर की ताकत और लचीलापन बढ़ाने के लिए योग का सहारा ले सकते हैं. योग स्ट्रेस को कम करने और एबिलिटी को बढ़ाने में भी मददगार है. खासतौर पर योगासन से स्टूडेंट्स के स्टैमिना और एंड्यूरेंस में सुधार आता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/562-caffeine-6.jpg)
News Nation
कैफीन
कैफीन भी स्टैमिना बढ़ाने में मदद करती है. अक्सर कई लोग वर्कआउट से पहले प्री-वर्कआउट ड्रिंक लेते हैं, जिसमें कैफीन होता है. कैफीन से आपकी ताकत और स्टैमिना दोनों ही बढ़ते हैं और आप हैवी लिफ्ट बिना दर्द के साथ लगा सकते हैं. आपको बता दें कि, कैफीन की मीडियम खुराक (लगभग 2 कप कॉफी) पोस्ट-वर्कआउट दर्द यानि सोरनेस (Soreness) को 48% तक कम कर सकती है. इसके अलावा, सिर्फ पुरुषों की बात करें तो, वर्कआउट सेशन के 1 घंटे पहले 3mg कैफीन लेने से उनका स्प्रिंट टाइम बढ़ सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/380-healthy-fat-3.jpg)
News Nation
हेल्दी फैट
हेल्दी फैट खाने से शरीर में लंबे समय तक एनर्जी बनी रहती है. शरीर में एनर्जी होने पर आप हैवी वेट उठा पाएंगे और इससे ही आपका स्टेमिना बढ़ेगा. इसलिए डाइट में बादाम, काजू, मूंगफली और ऑलिव ऑयल आदि को शामिल जरूर कर लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/29/790-meal-3.jpg)
News Nation
छोटी-छोटी मील
कई लोग दिन भर में 3 मील ही लेते हैं. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, जो कि गलत है. कायदे से दिन में हैवी मील लेने के बजाय 5-6 छोटे-छोटे मील लेना ही सेहत के लिए बेहतर होता है. इससे मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और एनर्जी भी बढ़ती है. और अगर बॉडी में एनर्जी होगी तो स्टैमिना खुद-ब-खुद बढ़ ही जाता है.