istock
हल्दी एंटीबैक्टीरियल और एंटीइन्फ्लेमेटरी क्वालिटीज से भरपूर होती है जो आपकी बॉडी को कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है.
istock
हल्दी खाने का टेस्ट तो बढ़ाती ही है. लेकिन, हल्दी का पानी बॉडी को कई बीमारियों से दूर रखता है.
istock
अब कुछ ऑफिस ने दे रखा है वर्क फ्रॉम होम. अब, ऐसे में एक ही जगह पर बैठे-बैठे काम करना, ना एक्सरसाइज, भरपूर खाना वगरैाह. अब, ऐसे में वजन तो बढ़ेगा ही. ऐसे में हल्दी डाइजेशन अच्छा करने के साथ-साथ मेटाबोलिज्म भी इंप्रूव करती है और अच्छे मेटाबोलिज्म से वजन घटाने (Turmeric water benefits for weight loss) में मदद मिलती है.
istock
हल्दी का पानी पीने बॉडी में फैट जमने से रोकता है, जो वजन कम करने में मददगार साबित होता है. अगर आप तेजी से अपना वजन कम करना चाहते हैं तो इसे आज से ही पीना शुरू कर दें. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन बॉडी में आसानी से घुल जाता है जो बॉडी में फैट बढ़ाने वाले टिशूज को बनने से रोकता है.
istock
आप हल्दी के पानी को रोजाना पीते हैं तो ये आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाता है जिससे उसकी बाहरी खूबसूरती भी बढ़ती है. हल्दी और गर्म पानी से मिलकर बनाया गया ड्रिंक बॉडी से टॉक्सिक सब्सटांसिज को बाहर निकालने में मदद करता है.
istock
इसे पीने से नैचुरल तरीके से खून साफ होता है. इससे उम्र पर भी असर नहीं पड़ता. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले फ्री रेडिकल्स आपकी स्किन (Turmeric water benefits for skin) को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
istock
हल्दी में ट्यूमर को रोकने वाली क्वालिटीज भी मौजूद होती हैं. ऐसे में हल्दी का पानी पीने से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
istock
ये कार्डियोवस्कुलर डिजीज और स्ट्रोक (reduce cancer risk) का कारण बनने वाले कॉलेस्ट्रोल के लेवल को भी कम करती है.
istock
सर्दियों में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर, स्ट्रोक के केस सुनने में आते हैं. हल्दी कॉलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करती है.
istock
हल्दी का पानी अंदरूनी लेवल पर बल्ड क्लॉट को जमने से रोकता है. जिससे आपको हार्ट से जुड़ी बीमारियों (healthy heart) का सामना नहीं करना पड़ता.