/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/376-bathing.jpg)
istock
कई बार लोग नहाते टाइम डेड स्किन को हटाने के लिए इतना जोर-जोर से रगड़ते हैं कि स्किन डैमेज हो जाती है. इसलिए, नहाते टाइम कुछ बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है जिससे स्किन पर होने वाले नुकसानों से बचा जा सके. तो, चलिए आपको बताते हैं कि नहाते टाइम किन गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/560-hot-water-1.jpg)
istock
इस मौसम में अक्सर लोग तेज गर्म पानी से नहाना काफी पसंद करते है. जो कि स्किन के लिए सही नहीं होता. स्किन को ड्राई बनाने के अलावा ये मुंहासों का कारण भी होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/856-hot-water-2.jpg)
istock
अगर आपको पहले से ही मुंहासों की प्रॉब्लम हो रही है तो बेहतर है कि नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें. अगर ठंड ज्यादा है तो नहाने के लिए हल्का या फिर गुनगुना पानी का ही इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/808-soap-1.jpg)
istock
ज्यादातर लोग नहाते टाइम काफी देर तक अपनी बॉडी पर साबुन लगाकर रखते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो साबुन में मौजूद केमिकल्स एक्ने आने की वजह बनते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/479-sopa-2.jpg)
istock
इसके साथ ही स्किन ड्राई भी हो जाती है. ऐसे में साबुन को कम क्वांटिटी में ही इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/874-beauty-products-1.jpg)
istock
कुछ घरेलू प्रॉडक्ट्स का फेस या स्किन पर डायरेक्ट इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक हो सकता है. जिनमें नींबू, सिरका जैसी चीजें शामिल हैं. कई लोग इन चीजों को लगाने के तुरंत बाद ही नहाने चले जाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/501-beauty-products-2.jpg)
istock
इस वजह से स्किन में इरिटेशन ही नहीं बल्कि मुंहासे भी होने लगते हैं. इसके अलावा हम नहाते वक्त कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो मुंहासों को कारण बन जाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/727-towel-1.jpg)
istock
बॉडी को पोंछने के लिए तौलिए का इस्तेमाल तो सभी करते हैं. हालांकि, कई लोग एक ही तौलिये का इस्तेमाल बार-बार करने लगते हैं. ये आपकी स्किन पर असर डालता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/727-towel-2.jpg)
istock
यही नहीं गंदे तौलिए का इस्तेमाल स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकता है. इसके अलावा एक्ने की प्रॉब्लम भी शुरू हो सकती है. ऐसे में बॉडी को पोंछने के लिए गीले की जगह ड्राई तौलिए का इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/27/775-cold-water-2.jpg)
istock
अगर आप ज्यादा ठंडे पानी से फेस धोते हैं. तो, स्किन पोर्स की सफाई नहीं हो पाती और इससे फेस पर गंदगी जमा होने लगती हैं जो बाद में पिंपल्स और एक्ने की वजह (face wash from cold water) बन सकते हैं.