इंडियन कॉत्यूर वीक-2017
डिज़ाइनर तरुण तहिलानी को उनकी ब्राइडल रेंज के लिए जाना जाता है। पुरुषों के कपड़े डिज़ाइन करने के लिए भी उन्होंने बहुत नाम कमाया है। बॉलीवुड ही नहीं, कई हॉलीवुड स्टार्स भी उनके डिज़ाइन किये हुए कपडे पहन चुके हैं। इन सेलिब्रिटीज़ में लेडी गागा और ओप्रा विनफ्रे का नाम भी शुमार है।
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017
तरुण तहिलानी कुछ नया दर्शाने के लिए जाने जाते हैं और इंडियन कॉत्यूर वीक-2017 में भी फैशन के स्टेज पर 85 ड्रेसेस के अपने कलेक्शन से उन्होंने फैशन प्रेमियों का दिल जीत लिया।
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017 में तरुण का ब्राइडल कलेक्शन
दिग्गज डिजाइनर ने दिखाया कि ब्राइडल (दुल्हन) परिधान भारी भरकम न होते हुए भी ग्लैमरस दिख सकते हैं।
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017
उन्होंने काले रंग की साड़ियों, लंहगों के साथ अपने फैशन शो की शुरुआत करते हुए, उसके बाद धीरे-धीरे पीच, लाल, मरून और अन्य रंगों के परिधान पेश किए।
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017 में तरुण का ब्राइडल कलेक्शन
तहिलानी ने मीडिया से बातचीत में पहले ही कहा था, 'मुझे लगता है कि लंबे अर्से के बाद हम दुल्हनों के लिए बेहद हल्के परिधान पेश करने जा रहे हैं।'
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017
तरुण तहिलानी का इस साल का कलेक्शन बेहद खास है। कलेक्शन पर हजार से ज्यादा लोगों ने काम किया।
इंडियन कॉत्यूर वीक-2017
कलेक्शन के शोस्टॉपर के ड्रेस में स्वरोस्की-क्रिस्टल जड़े हुए थे, वहीं मेन्सवेयर लाइन ने 1960 के दशक की गांधी टोपी और अन्य चीजों की याद दिला दी।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us