आखिर क्यों रात में ही शादियां शुभ मानी जाती है, जानें वजह
हिंदू धर्मों में सारे शुभ काम दिन में ही होते है. ऐसा माना जाता है कि रात में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए. यहां तक की रात में पूजा करना भी शुभ नहीं माना जाता है. कहते है कि रात में पूजा सिर्फ भूत प्रेतों के लिए की जाती है. लेकिन वहीं हमारे दिमाग में आता है कि शादी जैसी शुभ चीज रात में क्यों होती है.