/newsnation/media/media_files/2025/04/26/owfN32YYDliuLFRTXLsB.jpg)
नारियल तेल Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/QTd1v2tI6SFBMZRRb1Sy.jpg)
नारियल तेल
कई बार नारियल तेल स्किन को फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर आपकी स्किन ऑइली, सेंसिटिव या एक्ने-प्रोन है, तो कोकोनट ऑयल से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/AxHbC3QXTfZJk5bZGJ88.jpg)
स्किन ऑयली होना
नारियल तेल का मॉइश्चराइज़िंग इफेक्ट बहुत स्ट्रॉन्ग होता है. अगर आपकी त्वचा पहले से ही ऑयली है और आप नारियल तेल लगाते हैं, तो यह त्वचा को ज्यादा चिपचिपा बना सकता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/5KQC49gu5JqxoWgGPsHD.jpg)
सेंसेटिव स्किन
ऑयली स्किन की तरह सेंसेटिव त्वचा वाले लोगों को भी अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाते समय काफी सावधानियां बरतनी चाहिए.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/sIao5q2SBXGgw3nPwgW3.jpg)
पोर्स बंद करना
नारियल तेल कॉमेडोजेनिक होता है, यानी यह त्वचा के पोर्स को बंद कर सकता है. जब पोर्स बंद हो जाते हैं, तो उनमें गंदगी और तेल जमा होने लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/l5vTonhmJetZZvdQupmj.jpg)
किस तरह लगाएं नारियल तेल
कभी भी स्किन पर नारियल का तेल लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन और गुनगुने पानी से धो लें. गंदे हाथों से चेहरे पर नारियल तेल लगाने से स्किन इंफेक्शन्स बढ़ सकती है.