/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/656-nita-ambani-world-most-expensive-luxury-lifestyle-can-effect-on-any-country-economy.jpg)
Nita Ambai Luxury Lifestyle
शौक बड़ी चीज़ है लेकिन देश के सबसे अमीर बिज़नेस टायकून मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के लिए ये आम बात है. हम आपको नीता अंबानी के ऐसे 5 नवाबी शौक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए इतना पैसा खर्च होता है कि इससे अच्छे खासे देश की आर्थिक अर्थव्यव्सथा ही हिल जाए. वैसे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैशन भी किसी से कम नहीं लेकिन नीता अंबानी की रॉयल पसंद के सामने सब कम पड़ते हैं. आइए आपको नीता अंबानी के उन नवाबी शौक के बारे में बताते हैं जिसके लिए एक मिडल क्लास आदमी जीवनभर मेहनत कर तब भी उतना पैसा ना जोड़ पाए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/975-neeta-ambani-footwear.jpg)
Nita Ambani Sandals
नीता अंबानी के सैंडल्स का करोड़ों का सालाना बजट
आप नीता अंबानी को कभी सैंडल रीपिट करते भी नहीं देखेंगे. एक सैंडल की कीमत कई लाखों में होती है. ऐसे में आप इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगा सकते हैं कि कितने करोड़ रुपये नीता अंबानी सालाना अपने फुटवियर पर ही खर्च करती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/265-nita-ambani-handbags.jpg)
Nita Ambani Handbags
करोड़ों के हैंडबैग्स लेकर निकलती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी के हैंडबैग्स की कीमत पर आप करोडों का विला खरीद सकते हैं. कुछ समय पहले Hermes Kelly ब्रांड का पर्स कैरी करते हुए नीता अंबानी कैमरा में कैद हुई थी जिसकी कीमत 88 लाख से भी ज्यादा है,और इस तरह के हज़ारों डिज़ाइनर हैंडबैग्स आपको उनके वार्डरोब में मिलेंगे. अगर मोटा मोटा अनुमान लगाया जाए तो अब तक नीता अंबानी के पास कम से कम 100 करोड़ के हैंडबैग्स का अच्छा खासा कलेक्शन होगा. क्योंकि नीता अंबानी फैशन के मामले में इतनी अपडेट रहती हैं कि वो जो भी सामान एक बार पब्लिकली कैरी करती हैं उसे वो दोबारा इस्तेमाल नहीं करतीं.
यह भी पढ़ें: क्या है नीता अंबानी के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट की फीस
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/105-nita-ambani-car.jpg)
World's Most Expensive Car
महंगी गाड़ियों की शौकीन हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी के पास 100 करोड़ रुपए कीमत वाली ऑडी A9 कमेलियन कार है. Audi के मुताबिक 100 करोड़ रुपए की यह कार लोगों के विशेष रिक्वेस्ट पर बनाई जाती है. इस तरह की कई और दूसरी विश्व की महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी नीता अंबानी के गैराज में नज़र आता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/674-nita-ambai-tea.jpg)
World's Most Expensive Tea
नीता अंबानी की चाय पर कई करोड़ रुपये होते हैं खर्च
नीता अंबानी दुनिया की सबसे महंगी चाय पीती हैं. उनके एक प्याले की कीमत 3 लाख रुपये होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हिसाब से उनकी चाय पर भी सालाना लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/897-nita-ambani-saree.jpg)
Nita Ambai Saree
दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहनती हैं नीता अंबानी
दुनिया की सबसे महंगी साड़ी पहन चुकी नीता अंबानी के वार्डरोब में एक से एक महंगी साड़ी है. आज तक उन्होंने अपनी एक भी साड़ी रिपीट नहीं की है. उन्हें कपड़े पहनने का इतना शौक है कि वो साड़ी से लेकर सूट सलवार, वेस्टर्न आउटफिट सब अच्छे से कैरी करती हैं. सोने,चांदी, हीरो, मोदी और खास तरह की कारीगरी से तैयार नीता अंबानी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनिया की सबसे महंगी साड़ी में नज़र आयी थी तब उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी.
यह भी पढ़ें: महंगे घर से भी कीमती है नीता अंबानी की साड़ी, जानें दुनिया की सबसे महंगी साड़ी में क्या है खास
तो नीता अंबानी के लाइफस्टाइल पर जीतना पैसा खर्च होता है ये पैसा अगर देश की अर्थव्यव्स्था में हो तो अच्छा खासा बजट हिल जाए.