New Update
c
c
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/62-baahubalipandal.jpg)
दुर्गा पूजा पंडाल
देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है और तैयारियां भी जोरों-शोरों से चल रही है। बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल अलग-अलग अंदाज में देखने को मिल रहा है। इस बार बेहद खूबसूरत और अलग किस्म के पंडाल देखने को मिल रहे है।
दुर्गा पूजा पंडाल
इस बार पंडाल में फिल्मों की ख़ास झलक भी देखने को मिल रही है। देश और विदेश में धमाल मचाने वाली बाहुबली फिल्म की थीम की झलक पंडाल में देखने को मिली।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/45-baahubali9.jpg)
दुर्गा पूजा पंडाल
कोलकाता में फिल्म की तरह सबसे महंगा और चर्चित पंडाल बना। महिष्मति के विराट सम्राज्य वाले थीम के पंडाल को बनाने में करीब दस करोड़ का खर्च आया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/73-baahubali2.jpg)
दुर्गा पूजा पंडाल
इस विशाल पंडाल को बनाने में 150 कलाकारों को तीन महीने का समय लगा।कोलकाता से पहले भुवनेश्वर में भी 'बाहुबली द बिगनिंग' के जैसा पंडाल बनाया था।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/27/98-durgapujo.jpg)
दुर्गा पूजा पंडाल
पंडाल में दुर्गा मां के गहनों की क़ीमत 10 करोड़ है, जबकि पंडाल बनाने में लगभग 1 करोड़ का ख़र्च आया है।