पत्नी के साथ रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन आम जनता के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय उद्यानोत्सव की शुरुआत की।
मुगल गार्डन
मुगल गार्डन में इस बार 70 किस्म के मौसमी फूलों के पौधे, 33 जड़ी बूटी के पौधे हर्बल गार्डन में, 50 किस्मों की 300 बोनसाई देखने को मिलेगा।
आम जनता
आम जनता के लिए गार्डन सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा। मुगल गार्डन 9 मार्च को विशेष श्रेणी के लोगों जैसे किसानों, दिव्यांगों, सेना, पैरामिलिट्री जवानों और दिल्ली पुलिस को विशेष तौर पर प्रवेश देगा।
इस दिन रहेगा बंद
रखरखाव संबंधी कार्यों के चलते इस बीच हर सोमवार और दो मार्च को होली के मौके पर मुगल गार्डन बंद रहेगा.
कई फूल शामिल
इसमें ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे कई फूल शामिल है।
गेट नंबर 35 मिलेगी एंट्री
आम जनता के लिए प्रवेश और निकास की व्यवस्था प्रेसीडेंट एस्टेट के गेट नंबर 35 से की गई है। यह राष्ट्रपति भवन के नॉर्थ एवेन्यू से सटा हुआ है।