/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/713-delhi-rich-village.jpeg)
इतिहास और संस्कृति
दिल्ली में इस समय 350 से अधिक गांव हैं. इन सभी गांवों का अपना समृद्ध इतिहास और संस्कृति है. समय के बदलाव के साथ यहां पर आधुनिकता का तड़का लगा और जिससे गांव अब शहरों में बदल गया है
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/881-hauz-khas-1.jpg)
अमीर गांव
दिल्ली में एक ऐसा गांव है जो अपनी अनूठी शान और खासियत के लिए काफी फेमस है. यह गांव हौज खास विलेज के नाम से प्रसिद्ध है, इसे दिल्ली का सबसे अमीर गांव कहां जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/553-hauz-khas.jpg)
जलाशय
इस गांव की खासियत यहां के इतिहास और संस्कृति से जुड़ी है. अलाउद्दीन खिलजी ने यहां पानी की पीने के लिए एक जलाशय बनवाया था. जिसके नाम पर यह गांव हौज खास विलेज के नाम से फेमस हुआ. यह गांव दिल्ली के बनने से पहले ही मौजूद था. लेकिन 1980 के बाद यह गांव धीरे-धीरे शहर में बदलता गया और अब हौज खास विलेज के रूप में पहचान जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/957-hauz-khas-2.jpg)
रेस्टोरेंट्स
हौज खास विलेज में कई फेमस रेस्टोरेंट्स, बार और शॉप्स है . हौज खास विलेज एक समय पर स्मारकों के लिए फेमस था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/09/686-hauz-khas-3.jpg)
पार्टी, सेलिब्रेशन
दिल्ली में रातें रंगीन करने के लिए इस गांव नाम सबसे पहले आता है. जो लोग पार्टी, सेलिब्रेशन, पब व बार में दोस्तों के साथ हैंगआउट करने चाहते है, उनके लिए यह जगह पहली खास है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us