ये हैं दुनिया की सबसे महंगी बियर, 1 बोतल की कीमत में आप खरीद सकते हैं एस्टन मार्टिन वैंटेज कार!
Most Expensive Beer: शराब का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदेह होता है एशिया समेत देशों में में सबसे ज्यादा बीयर पीया जाता है भारत में ये आपको 100 रुपये में आसानी से मिल जाएग.लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे महंगे बीयर के बारे में बताएंगे, जिसकी एक बोतल की कीमत करोड़ों में है.
आज हम जिस महंगी बीयर की बात कर रहे हैं उसका नाम Allsopp's arctic ale है. इस बीयर की बोतल आपको शराब की दुकान पर नहीं मिलेगी.
2/5
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलसॉप्स आर्टिस्टिक एले बियर बोतल का इतिहास 150 साल से भी अधिक पुराना है. बीयर की यह बोतल नीलम ने ईबे (eBay ) नाम की वेबसाइट से कई बार खरीदी थी.
3/5
साल 2022 में Allsopp's arctic ale बीयर की एक बोतल को 5,03,300 डॉलर की कीमत से बेचा गया था. और अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें तो इसकी कीमत 4.22 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Advertisment
4/5
Allsopp's arctic ale बीयर की एक बोतल की कीमत इतनी ज्यादा लगाई गई है कि आप इतने रुपये में भारत के किसी भी जगह में एक लग्जरी फ्लैट या एस्टन मार्टिन वैंटेज कार खरीद सकते हैं.
5/5
वहीं दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बीयर अंटार्कटिक नेल एले है. इस बीयर की एक बोतल की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है.