/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/196-whatsapp-image-2024-07-05-at-120423-pm.jpeg)
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर शहर अपने पर्यटन स्थलों के लिए काफी फेमस है. उदयपुर में मानसून के महीने में आना बेहद मजेदार होता है. यहां अरावली पहाड़ी पर बसे इस शहर को झीलों का शहर भी कहते हैं. यहां सिटी पैलेस, पिछोला झील, मानसून पैलेस, फतेह सागर झील,गुलाब बाग और मोती मगरी घूम सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/619-whatsapp-image-2024-07-05-at-120410-pm.jpeg)
फूलों की घाटी
उत्तराखंड में फूलों की घाटी मानसून में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. मानसून में बारिश का पानी जब इस जगह पर गिरता है तो रंग बिरंगे फूल खिल उठते हैं. फूलों की घाटी हिमालय की सबसे ऊंची घाटी में से एक है. मानसून में फ्लावर वैली की यात्रा के लिए जाएं तो यहां एशियाई काले भालू, हिम तेंदुए और कई लुप्तप्राय जानवर भी देखने को मिल सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/185-whatsapp-image-2024-07-05-at-120417-pm.jpeg)
कौसानी
उत्तराखंड का कौसानी अपनी प्राकृतिक खुबसूरती के लिए काफी फेमस है. यहां मानसून में बादल घरों के ऊपर तक जाते हैं.नजारा एकदम स्वर्ग के जैसा लगता है. यहां ट्रेकिंग कर सकते हैं, साथ ही गांधी आश्रम, रुद्रधारी फाल्स और गुफाएं, चाय के बागान, नाशपाती के फार्म और बैजनाथ मंदिर आदि घूम सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/05/719-whatsapp-image-2024-07-05-at-120428-pm.jpeg)
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला बेहद खूबसूरत जगह है. मानसून में धर्मशाला की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली कई गुना बढ़ जाती है. धर्मशाला में तिब्बती संग्रहालय, कालचक्र मंदिर, कांगड़ा घाटी, युद्ध स्मारक, एचपीसीए स्टेडियम घूम सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us