/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/667-munnar.jpg)
मुन्नार
मानसून के मौसम में केरल का मुन्नार हिल स्टेशन घूमने के लिए बेहद खास जगह है. मुन्नार में आपके प्राकृतिक खूबसूरती के नजारे देखने को मिलेंगे. यहां आपको चाय के बागान भी देखने को मिलेंगे जो बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं. मुन्नार में कुंडला झील देखने जरूर जाएं यह आपके के मन को मोह लेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/282-udaipur.jpg)
उदयपुर
उदयपुर में मानसून के मौसम में आना बेहद मजेदार अनुभव करा सकता है. अरावली पहाड़ी पर बसे इस शहर को झीलों का शहर भी कहते हैं. यहां नौका विहार कर सकते हैं. साथ ही सिटी पैलेस, पिछोला झील, मानसून पैलेस, गुलाब बाग और मोती मगरी घूम सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/526-darjeeling.jpg)
दार्जिलिंग
बारिश के मौसम में दार्जिलिंग की प्राकृतिक खूबसूरती बेहद मनमोहक हो जाती है जो लोग दार्जिलिंग आते हैं उनका यहां से वापस आने का मन नहीं करता है. दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन की राइड ले सकते हैं इसके अलावा यहां कई म्यूजियम हैं जिन्हें आप देख सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/729-flowers.jpg)
फूलों की घाटी
मानसून में घूमने उत्तराखंड की फूलों की घाटी सबसे अच्छी जगहों में से एक है. बरसात का पानी जब इस जगह पर गिरता है तो रंग बिरंगे फूल खिल उठते हैं. जो बेहद ही खूबसूरत लगता है, फूलों की घाटी हिमालय की सबसे ऊंची घाटी में से एक है.