/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/896-holi-01.jpg)
istock
होली के रंगों से स्किन और बालों पर बुरा असर पड़ता है. होली के रंगों में सिंथेटिक डाई मिली होती है और कई तरह के गुलाल मिट्टी से बनते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/228-hair-damage-1.jpg)
istock
इन्हीं से बालों को काफी नुकसान होता है. इसके साथ ही उनकी रूट्स भी खराब होने लगती हैं. अब, आखिर बालों को रंगों से बचाने के लिए क्या किया जा सकता है. तो, चलिए इसका तरीका हम आपको बता देते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/897-nariyal-oil-1.jpg)
istock
होली खेलने से पहले नारियल के तेल की मालिश जरूर करें. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नारियल तेल में पाए जाने वाले एसेंशियल फैटी एसिड और विटामिन बालों की जड़ों के आसपास जमा होने वाले सीबम को हटाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/300-nariyal-oil-2.jpg)
istock
ये बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाने और हेल्दी रखने में भी मदद करता है. इसमें जरूरी विटामिन्स और फैटी एसिड होते हैं जो स्कैल्प को न्यूट्रिशन देने में मदद करते हैं. इसके अलावा नारियल का तेल उलझे हुए बालों को ठीक करने में मदद करता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/124-olive-1.jpg)
istock
ऑलिव ऑयल में विटामिन E मौजूद होता है. जो बालों को खूबसूरत बनाने में मदद करता है. इतना ही नहीं ऑलिव में पाया जाने ओलयूरोपिन नाम का एलिमेंट बालों के बढ़ने के प्रोसेस को बढ़ावा देता है. ये तेल मॉइश्चराइजिंग क्वालिटीज से भरपूर होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/707-olive-2.jpg)
istock
इसके साथ ही ऑलिव ऑयल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये बालों को गहराई से कंडीशन करता है. ऑलिव ऑयल में धूप से सेफ्टी वाली क्वालिटीज भी होती हैं. ये लाइट सनब्लॉक का काम करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/266-badam-1.jpg)
istock
बादाम के तेल में फैटी एसिड और विटामिन E मौजूद होते हैं. ये तेल बालों को मॉइश्चराइज रखता है. जिससे बाल ड्राई और बेजान नहीं होते हैं. बादाम का तेल एक बेहतरीन मॉइश्चराइजिंग की तरह काम करता है और बालों को हेल्दी रखता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/474-badam-2.jpg)
istock
ये डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन को दूर करता है. होली के कलर्स के केमिकल्स के कॉन्टैक्ट में आने से पहले स्किन और बालों पर इस तेल से धीरे-धीरे मालिश करें. स्कैल्प में रंगों की वजह से खुजली और जलन की प्रॉब्लम हो सकती है. लेकिन, बादम का तेल इसके लिए बहुत इफेक्टिव होती है क्योंकि इसमें फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/384-sarso-1.jpg)
istock
बालों के लिए सरसों का तेल बहुत फायदेमंद होता है. इस तेल में प्रोटीन के साथ सेलेनियम, विटामिन B और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. जो हेयर ग्रोथ और उनकी मजबूती के लिए जरूरी होता है. लेकिन ये आपके बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/15/449-sarso-2.jpg)
istock
इसके लिए सरसों के तेल से बालों में भी अच्छी तरह से मसाज करें. तेल बालों में और सिर की स्किन पर बहुत अच्छी तरह लगा होना चाहिए. ताकि रंग आपके बालों को डैमेज ना कर सके.