/newsnation/media/media_files/2025/04/20/CrJsYYONSiJS41JbxXdk.jpg)
खीरा Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/GnK3pIuab8FUaomaHzVA.jpg)
खीरा और बेसन
मैल या डेड स्किन सेल्स को चेहरे से हटाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 2 से 3 चम्मच खीरे का रस मिलाएं. इसे स्मूद पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद चेहरा धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/NyMYqaXiJzGq7LZYVWYx.jpg)
खीरा और एलोवेरा
चेहरे को ताजगी और चमक देने के लिए इस फेस मास्क को बनाकर लगाएं. खीरे का रस भी एलोवेरा जैल में मिलाकर लगाया जा सकता है. इसे मिक्स करें और चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखर जाएगा.
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/pFcoJcwYu8nItaOY4xOe.jpg)
खीरा और दूध
दूध और खीरे का नाम एकसाथ आपने कम ही सुना होगा. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 से 3 खीरे के टुकड़े लें और उनमें पुदीने के कुछ पत्ते डालकर पीस लें.
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/RPaOvoLKW8SSZacJdi1f.jpg)
खीरा और दही
चेहरे पर दही और खीरे का यह फेस पैक भी लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए खीरे को पीसकर दही में मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इस फेस पैक को 20 से 25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/04/20/i1msW5SJ51FRD0MZXzG8.jpg)
खीरा और टमाटर
निखरी त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए टमाटर के गूदे में खीरे को काटकर मिलाएं और पीस लें.