woman hair loss mirror
आज के समय में हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल काले और घने हों, फिर चाहे पुरुष हो या महिला. लेकिन बदलते मौसम, लाइफस्टाइल, प्रदुषण और खान-पान की वजह से बालों से संबंधित समस्याओं का भी जन्म हो जाता है. डैंड्रफ के अलावा बाल बुरी तरह झड़ने के कई कारण हैं. अब तो लोगों में गंजेपन की समस्या भी बढ़ गई है.
berries
बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कई लोग हेयर फॉल ट्रीटमेंट से लेकर घरेलू उपचार और हेयर ट्रांसप्लांट तक का सहारा लेते हैं. लेकिन अपने खान-पान पर ध्यान नहीं देते. अगर आप अपने डायट में बदलाव कर उन चीजों को शामिल कर लें जो हेयर फॉल को रोकने में मदद करते हैं, तो आपकी सब टेंशन और फिक्र छू - मंतर हो जाएगी.
curry leaves
वैसे तो करी पत्ते का इस्तेमाल साउथ इंडियन डिशेज में खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन इसके अलावा बालों की ग्रोथ और सफेद होने की समस्या को भी दूर करने में ये लाजवाब है.
egg yolk
बालों की सेहत के लिए सबसे जरूरी होता है प्रोटीन और बायोटिन. ये दोनों ही तत्व न सिर्फ बालों को झड़ने से रोकते हैं बल्कि उनकी ग्रोथ में भी मदद करते हैं. इसलिए अपने डायट में अंडे जरूर शामिल करें. अंडे में प्रोटीन के अलावा जिंक और सेलेनियम भी होता है जो बालों के लिए बहुत जरूरी है. बायोटिन किरैटिन (Keratin) नाम के प्रोटीन के प्रॉडक्शन में मदद करता है जो कि एक तरह का हेयर प्रोटीन होता है.
Spinach
पालक में विटामिन सी, फोलेट, आयरन और बीटा कैरोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जा सकता है. पालक का जूस पीने या सब्जी के तौर पर इसका सेवन करने से न सिर्फ आपके घने और काले रहेंगे बल्कि डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा.
eat eggs
बायोटिन और विटामिन से भरपूर अंडा बालों के विकास और स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है .
sweet potato
शकरकंद में बीटा कैरोटीन और ऐंटी-ऑक्सिडेंट पाया जाता है. इससे आपके बाल काफी घने हो जायेंगे.