/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/205-digestion-2.jpg)
istock
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/924-gauva.jpg)
istock
वैसे तो अमरूद हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन डाइजेशन को बेहतर बनाने में अमरूद एक बेहतरीन फ्रूट है. लेकिन, क्या आपने अमरूद को खाली पेट खाने के फायदे सुने हैं. नहीं, तो अब सुन लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/172-constipation-1.jpg)
istock
आजकल लोगों ने बाहर का खाना इतना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से वो बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इन्हीं में एक प्रॉब्लम कॉन्स्टिपेशन भी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/827-constipation-2.jpg)
istock
इसलिए, अगर आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना है तो खाली पेट अमरूद खाने से आप इस प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं. ये गैस्ट्रिक अल्सर से बचाने में भी मददगार साबित होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/330-stomach-1.jpg)
istock
अक्सर लोगों को डाइजेशन में बड़ी प्रॉब्लम आती है. बाहर का जंक फूड खा-खाकर वो अपना स्टमक खराब कर लेते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/992-stomach-2.jpg)
istock
ऐसे में आप जानते हैं कि अमरूद की तासीर ठंडी होती है. ये पेट की जलन शांत करने में कारगर साबित होती है. पित्त प्रकृति के लोगों के लिए अमरूद खाना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही ये डाइजेशन में भी असरदार साबित होती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/474-weight-loss-1.jpg)
istock
जो लोग अपने वजन बढ़ने से परेशानी में डूबे रहते हैं. उनके लिए अमरूद खाना काफी फायदेमंद साबित होगा. इसे खाने से आपका वेट कंट्रोल में रहेगा. अमरूद में फाइबर काफी अच्छी क्वांटिटी में होता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/915-weight-loss-2.jpg)
istock
अमरूद में ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं जो बॉडी में न केवल शुगर और कार्बोहाइड्रेट के एब्सॉर्पशन को रोकने में मददगार हैं बल्कि ये कैलोरी की क्वांटिटी को कम करने में भी मदद करते है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/447-weight-loss-3.jpg)
istock
ऐसे में अगर इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे लंबे टाइम तक भूख नहीं लगती है. इसके साथ ही आप ओवरइटिंग से भी बच जाते हैं. इससे आपका वेट भी कंट्रोल में रहता है. साथ ही इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/422-digestion-1.jpg)
istock
अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स का सबसे ज्यादा असर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है. इससे डाइजेशन कमजोर होने लगता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे कई प्रॉब्लम्स पैदा होने लगती हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/820-digestion-2.jpg)
istock
अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स का सबसे ज्यादा असर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है. इससे डाइजेशन कमजोर होने लगता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे कई प्रॉब्लम्स पैदा होने लगती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us