News Nation Logo

खाली पेट अमरूद खाएं, इन बीमारियों को दूर भगाएं

अमरूद जितना खाने में टेस्टी होता है. उतना ही हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. अब, मौसम बदल रहा है तो ऐसे में अमरूद आने शुरू भी हो गए हैं. आपको बता दें कि ये कई सारी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है. दांतों की बीमारी से छुटकारा पाने के लिए तो इसे रामबाण इलाज माना जाता है.

News Nation Bureau | Updated : 06 March 2022, 12:51:11 PM
gauva

istock

1

वैसे तो अमरूद हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन डाइजेशन को बेहतर बनाने में अमरूद एक बेहतरीन फ्रूट है. लेकिन, क्या आपने अमरूद को खाली पेट खाने के फायदे सुने हैं. नहीं, तो अब सुन लें.  

constipation

istock

2

आजकल लोगों ने बाहर का खाना इतना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से वो बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इन्हीं में एक प्रॉब्लम कॉन्स्टिपेशन भी है.

constipation

istock

3

इसलिए, अगर आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना है तो खाली पेट अमरूद खाने से आप इस प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं. ये गैस्ट्रिक अल्सर से बचाने में भी मददगार साबित होता है.

stomach burning

istock

4

अक्सर लोगों को डाइजेशन में बड़ी प्रॉब्लम आती है. बाहर का जंक फूड खा-खाकर वो अपना स्टमक खराब कर लेते हैं. 

stomach burning

istock

5

ऐसे में आप जानते हैं कि अमरूद की तासीर ठंडी होती है. ये पेट की जलन शांत करने में कारगर साबित होती है. पित्त प्रकृति के लोगों के लिए अमरूद खाना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही ये डाइजेशन में भी असरदार साबित होती है.

weight loss

istock

6

जो लोग अपने वजन बढ़ने से परेशानी में डूबे रहते हैं. उनके लिए अमरूद खाना काफी फायदेमंद साबित होगा. इसे खाने से आपका वेट कंट्रोल में रहेगा. अमरूद में फाइबर काफी अच्छी क्वांटिटी में होता है. 

weight loss

istock

7

अमरूद में ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं जो बॉडी में न केवल शुगर और कार्बोहाइड्रेट के एब्सॉर्पशन को रोकने में मददगार हैं बल्कि ये कैलोरी की क्वांटिटी को कम करने में भी मदद करते है. 

weight loss

istock

8

ऐसे में अगर इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे लंबे टाइम तक भूख नहीं लगती है. इसके साथ ही आप ओवरइटिंग से भी बच जाते हैं. इससे आपका वेट भी कंट्रोल में रहता है. साथ ही इससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है.

digestion

istock

9

अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स का सबसे ज्यादा असर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है. इससे डाइजेशन कमजोर होने लगता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे कई प्रॉब्लम्स पैदा होने लगती हैं.

digestion

istock

10

अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स का सबसे ज्यादा असर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है. इससे डाइजेशन कमजोर होने लगता है. इसके साथ ही धीरे-धीरे कई प्रॉब्लम्स पैदा होने लगती हैं.