/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/529-low-enrgy.jpg)
istock
मौसम के बदलते-बदलते बॉडी में एनर्जी कम ज्यादा होने लगती है. ऐसे में बॉडी को फिट और हेल्दी रखने के लिए न्यूट्रिएंट्स (energy giving food items) से भरपूर फूड्स की जरूरत होती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/823-low-energy-1.jpg)
istock
इन फूड्स को खाकर आप फुर्तीला महसूस करते हैं. दरअसल, ये फूड्स एनर्जी से भरपूर होते हैं. अगर बॉडी में एनर्जी नहीं रहेगी तो दिन भर के काम भी पेंडिंग रह जाएंगे और थकान (energy boosting foods) भी जल्दी होने लगेगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/253-coffee-1.jpg)
istock
ठंड हो या गर्मी का मौसम कॉफी को कभी भी पिया जा सकता है. इसमें ऐसे एलिमेंट्स मौजूद होते हैं. जो हमें एनर्जी देते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/993-coffee-2.jpg)
istock
इसके साथ ही बॉडी की थकान भी दूर करते हैं. ये सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक में से एक है. कॉफी को एनर्जी का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/184-coffee-3.jpg)
istock
कॉफी पीने से स्ट्रेस, नींद और लॉ एनर्जी सारी कमी दूर हो जाती है. इसे जिन जाने से पहले बूस्टर डोज के लिए रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/500-rice-1.jpg)
istock
ब्राउन राइस कई न्यूट्रिशस एलिमेंट्स से भरपूर होते हैं. इसके साथ ही इनमे एनर्जी बढ़ाने की भी सफिशिएंट क्वांटिटी पाई जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/449-rice-2.jpg)
istock
अगर आप चावल खाना काफी पसंद करते हैं, तो व्हाइट की जगह ब्राउन राइस को अपनी डाइट का हिस्सा बना लें. ब्राउन राइस को डाइट में शामिल करके एनर्जी की कमी को दूर किया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/118-banana-1.jpg)
istock
केला (banana) एक ऐसा फ्रूट है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. न सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि खाया भी सबसे ज्यादा जाता है. आयरन से भरपूर केले को एनर्जी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/840-banana-2.jpg)
istock
अगर आप बॉडी में एनर्जी की कमी महसूस करते हैं तो केले को डाइट में शामिल कर सकते हैं क्योंकि इसमें विटामिन B, पोटैशियम और फाइबर भी भरपूर क्वांटिटी में मौजूद होता है. इसे लिमिटिड क्वांटिटी में ही खाएं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/891-nuts-1.jpg)
istock
नट्स वो चीजें होती है जिसे हर मौसम में खाने से बॉडी को भरपूर फायदे होते हैं. इन्हें इंस्टेंट एनर्जी फूड माना जाता है. एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट प्रोटीन, बायोएक्टिव कंपाउंड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड का एक अच्छा सोर्स होते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/247-nuts-2.jpg)
istock
ये आपके स्टेमिना को बढ़ाने में मदद करते हैं. इन्हें खाने से हेल्थ प्रॉब्लम्स तो दूर होती ही हैं. लेकिन, साथ ही इन ड्राई फ्रूट्स को खाने से एनर्जी भी भरपूर मिलती है.