/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/412-sleeping.jpg)
istock
रोजाना योग करने से बॉडी तो हेल्दी रहती ही है और साथ ही कई बीमारियां भी दूर होती हैं. इसलिए, आज हम आपको नींद न आने की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए और थकान मिटाने के लिए कुछ योगासान के बारे में बताएंगे. इस योगासान को करने से आपको गहरी और अच्छी नींद आएगी और आप हेल्दी भी रहेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/400-balasan-1.jpg)
istock
बालासन करने से आप स्ट्रेस को कम करके दिमाग को शांत कर सकते हैं. इसे करने के लिए पहले बिस्तर पर ही वज्रासन में बैठ जाएं. इसके बाद अपनी सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को सीधा सिर के ऊपर ले जाएं और सांस को छोड़ते हुए आगे की ओर झुक जाएं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/615-balasan-2.jpg)
istock
उसके दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें और सिर को दोनों हथेलियों के बीच में रखते हुए जमीन से टिका लें. इस बीच नॉर्मल पॉजिशन में सांस लेते और छोड़ते रहें. इसके बाद नॉर्मल पॉजिशन में वापिस लौट आएं. ऐसा करने से आपको रात को अच्छी नींद आएगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/325-shavasan-1.jpg)
istock
रोजाना शवासन करने से नींद न आने की प्रॉब्लम दूर हो जाती है. दरअसल शवासन की पॉजिशन में आपकी बॉडी एक डेड बॉडी जैसी कंडीशन में रहती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/984-shavasan-2.jpg)
istock
इस पॉजिशन में जब आप सांस अंदर लेते हैं और बाहर छोड़ते हैं तो इससे आपका स्ट्रेस कम होता है और आपका नर्वस सिस्टम भी शांत होता है. कई रिसर्च में इस बात का दावा किया जा चुका है कि शवासन योग की प्रैक्टिस करने से नींद न आने की प्रॉब्लम दूर हो जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/991-shavasan-3.jpg)
istock
शवासन को कोपर्स पोज के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन को रोज करने से पूरे दिन का स्ट्रेस भी कम हो जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/771-spinal-1.jpg)
istock
इस एक्सरसाइज को करने से कमर में आराम मिलता है. इसे करने के लिए बेड पर सीधे लेट जाएं और अपने दोनों घुटनों को मोड़कर चेस्ट की तरफ लाएं. जितना आप नॉर्मल तरीके से ला सके, उतना घुटनों को खींच लें.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/533-spinal-2.jpg)
istock
अब दोनों घुटनों को मोड़ी हुई पॉजिशन में ही बॉडी के दाईं तरफ क्रॉस कर दें. दोनों हाथों को फैलाकर टी-पॉजिशन में लेकर आएं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/253-spinal-3.jpg)
istock
फिर करीब 30 सेकेंड तक इसी पॉजिशन में रहें. इसके बाद नॉर्मल पॉजिशने में आ जाएं और यही सीरीज लेफ्ट साइड से दोहराएं. इसे करने से आपको बैक की तकलीफ के साथ-साथ स्ट्रेस में भी रीलीफ मिलेगा. इन आसन को रोज करके नींद न आने की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/618-stress-1.jpg)
istock
इन आसन को रोजाना करने से स्ट्रेस के साथ-साथ नींद न आने की प्रॉब्लम भी दूर होती है.