अपने पुराने मोबाइल कवर को दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल, जानिए तरीका!
Mobile Cover: अक्सर जब हम नया फोन कवर लेते हैं, तो पुराने कवर को बेकार समझकर दे देते हैं. लेकिन इन्हें फेंकने की जगह आप इस तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको पुराने फोन कवर को इस्तेमाल करने के कुछ यूनिक तरीके के बारे में बताएंगे. जिन्हें आप भी अपना सकते हैं.
ज्यादातर लोग फोन का कवर बदलते रहते हैं. क्योंकि ज्यादा समय मोबाइल में कवर लगाने से अमूमन कवर खराब हो जाते हैं ऐसे में हम मोबाइल के पुराने कवर को फेंक देते हैं.
2/5
ऐसे में पुराने मोबाइल कवर को इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन कवर को डेकोरेट करके इसके पीछे आप कार्ड को होल्ड करने के लिए कपड़ा लगा सकते हैं. जिसमें आप कार्ड रख सकते हैं.
3/5
हर जगह छोटे बच्चों को लिखने का शौक होता है. ऐसे में आप अपने पुराने फोन कवर से नोट पैड बना सकते हैं. इसके पीछे छोटे बच्चे अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग कर सकते हैं.
Advertisment
4/5
अक्सर हम सब जानते हैं साबुन नीचे रखने पर गल जाता है. इसके लिए आप पुराने मोबाइल कवर से सोप ट्रे बना सकते हैं. मोबाइल कवर प्लास्टिक का होने की वजह से यह साबुन को गलने से बचा सकता है.
5/5
मोमबत्तियों के पिघलने से किचन या टेबल खराब हो जाती है. ऐसे में आप पुराने फोन का कवर नीचे रख सकते हैं. यह काफी सही रहेगा.