/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/131-kakkad.jpg)
अपनी आवाज़ के जादू से सभी का दिल जातने वाली सिंगर अकृति इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल से आग लगा रही हैं. इन दिनों अकृति (Akriti Kakar) अपनी बहन प्रकृति (Prakriti Kakar) और सुकृति कक्कर (Sukriti Kakar) के साथ मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं. वेकेशन मनाते हुए तीनों बहनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं. वेकेशन्स से शेयर की गई तस्वीरों में तीनों बहनें अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं. साथ ही अपने फैंस को टीज़ भी कर रहीं हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/740-2405230231814317473918166819575952861098513n.jpg)
सिंगर अकृति कक्कड़ अपनी बहन प्रकृति कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ के साथ मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/369-2405659543687634282107016427449171839550843n.jpg)
वेकेशन एन्जॉय करते हुए तीनों बहनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/295-2411666661705786718720032087464560699870530n.jpg)
वेकेशन्स से शेयर की गई तस्वीरों में तीनों बहनें अलग-अलग अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/710-2356138563259230225725884323926322985394955n.jpg)
कुछ दिन पहले ही सिंगर अकृति ने अपना जन्मदिन दिल्ली में अपने मां-बाप और बहनों के साथ सेलिब्रेट किया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/536-2411402418238775983279078363929934553235638n.jpg)
गायिका वेकेशन्स पर अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रहीं हैं. तीनों की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/224-24059000814864399017181387379905938609500262n.jpg)
तीनों बहनों की इंटरनेट पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसमें कोई शक नहीं है कि इनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती हैं. फैंस भी कक्कड़ बहनों की तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर अपना प्यार बरसाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/433-24131477710494341358598444327250789738126567n.jpg)
बता दें, प्रकृति कक्कड़ को फिल्म 'खामोशियां' के गाने 'भीग लूं' और इमरान हाशमी की फिल्म 'अजहर' के गाने 'तू ही जाने' ने बड़ी पहचान दिलाई थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/953-24009249948898319810438448420664296045734301n.jpg)
सुकृति कक्कड़ ने रणवीर सिंह की फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'पहली बार' और फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'कर गई चुल' गाया है. इन्हीं हिट गानों के चलते सुकृति को फिल्म जगत में पहचान भी मिली थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/04/162-2405659543687634282107016427449171839550843n.jpg)
अकृति कक्कड़ ने 'states 2' का गाना 'इसकी उसकी' और फिल्म 'जिस्म 2' का गाना 'अभी-अभी' जैसे और भी कई हिट गानों में अपनी मधुर आवाज दी है.