News Nation Logo

Kabirdas Jayanti 2023: संत कबीर दास जी के प्रसिद्ध दोहे... यहां छिपा है जीवन का सार!

Kabirdas Jayanti 2023: संत कबीर दास जी की जयंती आज यानि 4 जून को मनाई जा रही है. वे एक प्रसिद्ध कवि और समाज सुधारक थे. कबीर दास एक ऐसे कवि के तौर पर पहचाने गए, जिन्होंने समाज की बुराइयों को अपने लेखन के जरिए समाज के सामने उजागर किया. इसी वजह से कबीर दास जी के दोहे आज भी खूब प्रचलित हैं.

News Nation Bureau | Updated : 04 June 2023, 07:03:28 AM
11

कबीर दास के दोहे

1

माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोय एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूगी तोय

12

कबीर दास के दोहे

2

 उठा बगुला प्रेम का तिनका चढ़ा अकासतिनका तिनके से मिला तिन का तिन के पास

13

कबीर दास के दोहे

3

बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूरपंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर

14

कबीर दास के दोहे

4

साईं इतना दीजिए, जा मे कुटुम समाय मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय

10

कबीर दास के दोहे

5

गुरु गोविंद दोऊं खड़े, काके लागूं पांय बलिहारी गुरु आपकी, गोविंद दियो बताय