ऋषिकेश
ऋषिकेश, उत्तराखंड में है और यह एक फेमस पर्यटन स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यह जगह दिल्ली से 259 किमी की दूरी पर है. यहां जाकर आपके पास देखने और करने के लिए बहुत कुछ है, जैसे कि रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, हॉट एयर बैलून और क्लिफ जंपिंग का आनंद ले सकते हैं. गंगा नदी में राफ्टिंग का आपको एक अलग भी अनुभव मिलेगा.
नैनीताल
दिल्ली से 323 KM की दूरी पर स्थित नैनीताल मॉनसून में घूमने के लिए एक बेहद सुंदर जगह है. जो अपनी झीलों, पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां पर एडवेंचर के लिए बर्ड वाचिंग, केबल कार राइड, ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसी कई चीजें है.
कसोल
हिमाचल में स्थित शिमला, कुल्लू-मनाली, धमर्शाला या डलहौजी जैसे हिल स्टेशनों पर अक्सर भीड़-भाड़ रहती है. कसोल एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां बहुत कम भीड़ रहती है और मानसून में इसकी खूबसूरती भी चरम पर होती है.
नाहन
मानसून के दौरान आप हिमाचल प्रदेश के नाहन में भी जा सकते हैं. दिल्ली से नाहन की दूरी सिर्फ 215 किमी है. जिसे आप 5 घंटे में आराम से कवर कर सकते हैं. शिवालिक रेंज में बसे इस हिल स्टेशन की खूबसूरती बरसात के मौसम में देखना तो बनता है. यहां पर आप शानदार पहाड़, घाटी, रेणुका झील और रेणुका वन्यजीव पार्क देख सकते हैं.
मसूरी
उत्तराखंड में मौजूद मसूरी मॉनसून सीजन में घूमने जाने के लिए परफेक्ट जगह है. आप यहां पॉइंट तक रोपवे राइड्स का भी मजा ले सकते हैं. यहां रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग भी करने के लिए जा सकते हैं. दिल्ली से यह जगह 285 किलोमीटर दूर है.