/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/311-city-palace-jaipur.jpg)
जयपुर का सबसे खूबसूरत महल
अगर आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो आप एक बार यहां जरुर जाएं. आपका एक रात का स्टे आपको ज़िंदगीभर याद रहेगा. ये सिटी पैलेस के नाम से जयपुर में है जहां आपको यूरोपियन वास्तुकला के साथ राजपूतों और मुगलों को करीब से जानने और देखने का मौका मिलेगा. इस महल को होटल में तबदील कर दिया गया है लेकिन फिर भी इसके अंदर ऐसे कई महल हैं जहां आप रह सकते हैं. इस महल के बगीचे, आंगन सब बेहद खूबसूरत हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/687-mysur-palace.jpg)
मैसूर का सबसे खूबसूरत महल
मैसूर पैलेस को अंबा विलास पैलेस भी कहा जाता है ये मैसूर के सबसे खूबसूरत महलों में से एक है. मैसूर के शाही परिवार वाडियार राजवंश का ऑफिशियल रेसिडेंस कहा जाने वाला ये महल कई वजह से चर्चा में है. इंडो-सारसेनिक शैली में बनें इस महल में बेहतरीन नक्काशी, खूबसूरत आंतरिक सज्जा और भव्य दरबार हॉल हैं जो आपको यहां की खूबसूरती का दीवाना बना देंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/549-lake-palace.jpg)
उदयपुर का खूबसूरत महल
पिछोला झील पर बनें इस महल को लेक पैलेस कहते हैं. इस महल में आपको शानदार सफेद संगमरमर की कारीगरी नज़र आएगी. ये मार्बल इतना खूबसूरत और उच्चकोटी का है कि आपको लगेगा कि आप पत्त्थर पर नहीं पानी पर चल रहे हैं. इस लग्ज़री होटल के चारों ओर आपको झील और अरावली पर्वत के खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/777-jai-vilas-palace.jpg)
ग्वालियर का खूबसूरत महल
अगर आप मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हैं तो जय विलास पैलेस घूमना ना भूलें. सिंधिया राजवंश का ये महल बेहद आलीशान है. असाधारण वास्तुकला, यूरोपीय शैली की साज-सज्जा और कलाकृतियों को देख आपके इसके दीवाने हो जाएंगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/379-taj-falaknuma-palace.jpg)
हैदराबाद का खूबसूरत पैलेस
हैदराबाद के निज़ामों द्वारा बनाया गया, फलकनुमा पैलेस एक शानदार महल है, जिसमें इतालवी और ट्यूडर वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिलता है. इसे अब एक लक्जरी होटल में बदल दिया गया है और यह निज़ाम युग की समृद्धि की झलक पेश करता है।