/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/674-sunpuri-hills.jpg)
सुनपुरी हिल्स
यहां आप सुनपुरी हिल्स जा सकते हैं .इस जगह को पांडवों ने बनाया था. वहीं चारों ओर फैली हरियाली और यहां का सुहावना मौसम इस जगह को खास बनाते हैं. यहां आसपास कई सारे मंदिर भी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/300-pababr-valeey.jpg)
पब्बर वैली
ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए पब्बर वैली काफी अच्छी जगह है. यहां हरे-भरे पहाड़ और नदियां है. रोहडू आकर पब्बर घाटी नहीं देखी, तो बहुत कुछ मिस कर दिया. आप यहां चंद्रनाहन झील के पास बैठकर दोस्तों या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/716-chansal-range.jpg)
चांशल रेंज
अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते है. तो चांशल रेंज जा सकते हैं. चांशल रेंज समुद्र तट से लगभग 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां तक पहुंचने का रास्ता खतरों से भी भरा है. इस जगह को सर्दियों में बंद कर दिया जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/16/769-bus-or-train.jpg)
कैसे जा सकते हैं
यहां आप दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा से शिमला के लिए आसानी से बसें ले सकते हैं. शिमला पहुंचकर आपको रोहडू के लिए बस लेनी होगी. अगर आप रोहड़ू ट्रेन से आने की सोच रहे हैं, तो कालका यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है. जहां से छोटी गाड़ियां चलती हैं रोहडू के लिए.