मॉनसून में एक बार हिमाचल का ये गांव करें एक्सपलोर, जरूर जाएं घूमने
मॉनसून के मौसम में पहाड़ों से खूबसूरत जगह कोई भी नहीं होती है. वहीं यह जितना चुनौतिपूर्ण होता है उतना ही ज्यादा रोमांचक होता है. इसके अलावा यहां आपको शांति और सुकून मिलेगा. यहां घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. जिन्हें आप एक्सपलोर कर सकते हैं.
जो लोग जीभी आते है. वह यहां जरूर जाते है. यह एक छिपी हुई जगह है. इस जगह पर हर कोई नहीं आ सकता है. इस झील से जुड़ी कई तरह की स्थानीय कहानियाँ हैं लेकिन इसकी ख़ूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है.
2/4
यहां शेष नाग महाराज मंदिर काफी फेमस है. इस जगह पर लोग पूजा पाठ करने और अपनी धार्मिक आस्था के लिए आते है.
3/4
जिन लोगों को हाइकिंग पसंद है, वो यहां घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां आप सेरोलसर झील, लाम्बरी, बाशलेओ, साकिरन और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क जैसी जगह है.
Advertisment
4/4
यहां आपको शांति और सुकून काफी मिलेगा. यहां काफी वॉटर फॉल है. जो आपके मन को मोह लेगा. इसके अलावा यहां कई तरह के झरने भी है.