दशम फॉल
आप मानसून में झारखंड की रांची में दशम फॉल जा सकते हैं. जिसे गौतम धारी भी कहते है. यहां पर 10 धारा बहती है. बारिश के मौसम में यह जगह अद्भुत दिखती है. इस झरने की खुबसूरती बारिश में ही दिखती है.
दशम फॉल
फिलहाल ये रांची का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लोग यहां सिर्फ बारिश के मौसम में ही पिकनिक मनाने आते है.आप दशम फॉल टू या फोर व्हीलर से भी आसानी से जा सकते हैं. लोग यहां इस पानी से खाना भी बनाते है. यह पानी काफी शुद्ध है.
दशम फॉल
यहां काफी खाली जगह है. जहां पर आप आराम से पिकनिक के लिए टेंट लगा सकते हैं. मानसून के सीजन में अपने साथ कोई टेंट ले जाना न भूलें. क्योंकि यहां पर बारिश से बचने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.
दशम फॉल
हालांकि, यहां पर झरने पर उतरने को लेकर चेतावनी जारी रहती है. क्योंकि, थोड़ा सा भी पैर फिसला तो बड़ा हादसा हो सकता है. पिछले कई दिनों में कई लोगों के यहां डूबने से मौत भी हो गई है.