मानसून में ही दिखता है ये दस धारा वाला झरना, पार्टनर के साथ एक बार जरूर जाएं
मानसून में हर चीज सुंदर दिखती है. हर तरफ हरियाली छा जाती है. ऐसे में हम कहीं नई जगह जाने के बारे में सोचते है. लेकिन वहीं पुरानी चीजें जाने की इच्छा नहीं होती है. ऐसे में हम आपको एक नई जगह के बारे में बताते है. जहां कि सुंदरता ऐसी लगती है. जैसे मानो की स्वर्ग हो. सुंदर पहाड़ों और झरनों से घिरा हुआ प्रदेश झारखंड मानसून में बहुत ही सुंदर दिखता है.