डेस्टिनेशन वेडिंग
आजकल सोशल मीडिया पर कैम्प वेडिंग बड़ी ही जोरों से पॉपुलर हो रही है.कैम्प वेडिंग का ये आइडिया लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. जहां एक तरफ कैम्प वालों का काम विंटर में कम हो जाता है. वहीं इस कैम्प वेडिंग की वजह से उनको भी अच्छा खासा काम मिल रहा है. वहीं कैम्पिंग साइट में भी डेस्टिनेशन वेडिंग वाला ही कॉन्सेप्ट यूज किया जा रहा है.
डेस्टिनेशन वेडिंग
वहीं कैम्प वेडिंग एक नया कॉन्सेप्ट है. इसके लिए कैम्प वाले शादी के लिए कैम्प में हर तरह कि सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे है. अब कैम्प में एसी वाले कमरे से लेकर हल्दी मंडप के लिए हर तरह की डेकोरेशन के लिए जगह तैयार हो रही है.
डेस्टिनेशन वेडिंग
ऐसे में कुछ लोग शादी के लिए 3 रात और 2 दिन का पैकेज लेते है. तो कुछ लोग 4 नाइट का पैकेज लेते है. साथ ही शादी के साथ साथ मेहमानों के लिए अलग अलग तरह की एडवेंचर एक्टिविटी भी शामिल है.
डेस्टिनेशन वेडिंग
लोगों का मानना है कि लोग राजस्थान और गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए व्यू और नजारे के लिए जाते है. वहीं अब उन्हें हिल्स में और अच्छा व्यू मिल रहा है. जहां उनका मेहंदी और हल्दी का फंक्शन खुले आसमान के नीचे हो. इसके साथ ही उनके फेरे नदी के किनारे हो. जैसा कि फिल्मों में दिखाया जाता है.
डेस्टिनेशन वेडिंग
कैम्प वेडिंग के लिए सिर्फ 50 से लेकर 250 मेहमान ही आ सकते हैं. वहीं इस पैकेज में फोटोग्राफर, पंडित, बैंड, ट्रैवल जैसी चीजें नहीं है. इसके साथ ही अगर शादी में एडवेंचर एक्टिविटी नहीं है. तो इसके लिए अलग से चार्ज लगता है. विंटर सीजन के लिए अभी से बुकिंग शुरु हो गई है.