नेल पेंट रिमूवर के बिना इन तरीकों से हटाएं नेल पेंट, जानें
हर लड़की को लॉन्ग नेल्स पसंद होते है. वहीं लॉन्ग नेल्स पर अच्छी नेल पेंट लगी हो तो वो नेल्स की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वहीं आपको अगर ऑफिस की पार्टी में जाना हो. या फिर किसी फंक्शन में अर्जेंट जाना हो और अगर आपका नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया हो. तो बड़ी ही टेंशन हो जाती है. अब आप इन तरीकों से अपनी नेल पेंट हटा सकती है.