istock
पायरिया एक तरह का बैक्टीरिया होता है, जो धीरे-धीरे दांत और मसूड़ों को सड़ा सकता है. अगर वक्त रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो आगे चलकर ये बड़ी प्रॉब्लम पैदा कर देती है. तो, चलिए आपको कुछ ऐसे पत्ते (herbal leaves) बताते हैं जिन्हें रोजाना सुबह चबाने से आपकी प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.
istock
अनार को जितना खून बढ़ाने के लिए जाना जाता है. उतना ही इसके पत्तों को पायरिया ठीक करने के लिए जाना जाता है.
istock
आपको जानकार हैरानी होगी कि इसके पत्तों और छिलकों में काफी क्वालिटीज होती हैं. इसके पत्तों को काली मिर्च के साथ चबाने से आपको पारिया या मसूड़ों की दूसरी बीमारियों से राहत मिल सकती है.
istock
इसकी पत्तियों को चबाने से दांतों को मजबूत (pomegranate leaves) बनाने में भी मदद मिलती है.
istock
पुदीने की हरी पत्तियां पायरिया के साथ-साथ मुंह की कई बीमारियों को दूर करने के लिए फायदेमंद है.
istock
इसमें मौजूद एसेंशियल ऑयल एनारोबिक बैक्टीरिया को मारने में सबसे इफेक्टिव होता है. इसकी पत्तियां पायरिया के साथ-साथ सीरियस बीमारियों को खत्म करने में कारगर मानी जाती है.
istock
इसमें मौजूद एलिमेंट बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इसी कारण पुदीने को टूथपेस्ट (mint leaves) में भी डाला जाता है.
istock
नीम का कई ट्रेडिशनल दवाओं, टूथपेस्ट, माउथवॉश वगैराह बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पॉवरफुल एंटी-बैक्टीरियल क्वालिटीज होती हैं.
istock
जब ओरल हेल्थ की बात आती है, तो नीम, बैक्टीरिया और इन्फेक्शन, दांत और मसूड़े की सड़न वगैराह से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं. नीम के पत्तों को चबाना ओरल हेल्थ के लिए अच्छा होता है.
istock
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुंह में मौजूद बदबू और दूसरी प्रॉब्लम्स को खत्म करने के लिए नीम की पत्तियां काफी अच्छी मानी जाती है. इसके लिए खाली पेट नीम की पत्तिया चबाएं. इससे पेट की दिक्कतें (neem leaves) भी दूर रहेंगी.