istock
अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो, ये पूरी बॉडी में फैलने लगती है. इसलिए, लोग इससे बचने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो केमिकल से भरपूर होते हैं.
istock
इनका इस्तेमाल करने से बॉडी में कभी-कभी और तरह की दिक्कतें बढ़ जाती है. लेकिन अब आप इन चीजों के बिना भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.
istock
कॉकॉनट ऑयल में कई ऐसी क्वालिटीज पाई जाती हैं. जो इनफ्लामेशन (Inflammation) और बैक्टीरिया (Bacteria) को दूर करने में मदद करती है.
istock
ये स्किन को न्यूट्रिशन देकर उसे इनफेक्शन (Infection) वगैराह से बचाती है. ये मॉनसून में होने वाली खुजली को भी ठीक करता है.
istock
खुजली वाली जगह पर नारियल तेल की मालिश करें. इससे आपकी इचिंग की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी.
istock
एक्सपर्ट्स की माने तो खुजली से राहत दिलाने में ओटमील को भी असरदार तरीका माना जाता है. ये स्किन से सूखेपन और खुजली से निजात दिलाने में मदद कर सकता है.
istock
ओटमील में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी क्वालिटीज होती हैं. जो खुजली की वजह से स्किन में हो रही जलन को कम करने में मदद करता है. ये स्किन के पोर्स और डक्ट्स को खोलने में भी मदद करता है. इससे खुजली की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है.
istock
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जिसे लोग सालों से नैचुरल कीटाणुनाशक (disinfectant) और एंटीसेप्टिक के रूप में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो सेब का सिरका खुजली से राहत दिलाने में विशेष रूप से मददगार साबित हो सकता है.
istock
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक कप पानी में आधा कप सिरका मिलाकर स्किन या स्कैल्प पर लगाना है और कुछ टाइम के लिए छोड़ देना है. फिर गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लेना है.
istock
एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं. जिसकी मदद से रैशेज यानी इचिंग और घमौरियों को दूर करने में मदद मिल सकती है. एलोवेरा मेडिसिनल प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है.
istock
इसकी तासीर ठंडी होती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आप 3-4 चम्मच एलोवेरा जेल निकाल लें. फिर इसे स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और 20-25 मिनट बाद पानी से धोलें. इचिंग होने पर एलोवेरा लगाने से राहत मिल सकती है.